
अपडेटेड 13 June 2025 at 20:42 IST
Chipkali: छिपकली देखते ही लोगों को क्यों लगता है डर? मुफ्त में घरेलू नुस्खे से पाएं छुटकारा
छिपकली का नाम सुनते ही दिमाग में अजीब सा महसूस होने लगता है और अगर छिपकली सामने आ जाए या ऊपर गिर जाए फिर तो हालत ही खराब हो जाती है। अक्सर घरों में लोग छिपकली से डरते हैं खासकर महिलाएं। छिपकली से डरना कोआई आम डर नहीं है बल्कि एक फोबिया है जिसे हेर्पेटोफोबिया कहते हैं। आइए जानते हैं छिपकली भगाने के 5 आसान उपाय।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

छिपकली घर में खिड़कियों और दरवाजों के जरिए घुसती हैं, इसलिए खिड़कियों और दरवाजों के बीच दरारों को बंद करें। इस पर सील या प्लास्टर लगाएं।
Image: Freepik
कीड़े-मकोड़े छिपकलियों का खाना होता है, वो इसी की तलाश में घरों में बाथरूम में घुसती हैं। अगर आप घर की सफाई रखेंगे तो कीड़े नहीं होंगे, फिर छिपकली भी नहीं आएगी।
Image: freepikAdvertisement

छिपकली को घर में आने से रोकने के लिए सिर्फ फर्श पर ही झाड़ू-पोछा करना काफी नहीं है, इसके लिए हर हफ्ते अलमारी और फर्नीचर की साफ सफाई भी जरुरी है।
Image: freepik
छिपकली को भगाने के लिए पुदीना और नीबू के रस का घोल मिलाकर उन जगहों पर स्प्रे करें जहां घर में अक्सर छिपकलियां आती हैं, इसकी स्मेल को छिपकली भाग जाएगी।
Image: freepikAdvertisement

दरवाजों और खिड़कियों के पास प्याज या लहसुन की कलियां रखने से छिपकली भाग जाती हैं और फिर वापस नहीं आती हैं।
Image: XPublished By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 20:42 IST