
अपडेटेड 23 August 2025 at 19:51 IST
Parlour Facial: पार्लर जैसा निखार पाने के लिए घर में चावल के आटे से करें फेशियल, चेहरा दिखेगा खूबसूरत और ग्लोइंग
हम सभी खूबसूरत दिखने के लिए क्या-कुछ नहीं करते हैं, लेकिन पार्लर जाकर फेशियल करवाना हर बार आसान नहीं होता है। कभी वक्त की कमी तो कभी खर्च की वजह से हम पार्लर जाना अवॉयड करते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे बेहतर साबित हो सकते हैं। चावल के आटे को चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपको पार्लर जैसा निखार मिल सकता है। आइये जानते हैं कैसे करें चावल के आटे से फेशियल -
- फोटो गैलरी
- 1 min read

क्लींजिंग
एक चम्मच चावल का आटा और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से साफ करें। कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से साफ करें।
Image: Freepik
स्क्रबिंग
1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर हल्के-हल्के मसाज करें। इससे डेड स्किन और ब्लैकहेड्स हट जाएंगे और स्किन स्मूद हो जाएगी।
Image: FreepikAdvertisement

फेस पैक
2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच दही और थोड़ी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने पर सादे पानी से धो लें। यह पैक स्किन को टाइट और ब्राइट बनाता है।
Image: Freepik
मॉइस्चराइजिंग
चेहरे पर एलोवेरा जेल या हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट और सॉफ्ट बनी रहेगी।
Image: FreepikAdvertisement

चावल के आटे से फेशियल के फायदे
- नेचुरल ग्लो देता है और चेहरे की त्वचा को साफ बनाता है।
- टैनिंग हटाने और स्किन ब्राइट करने में मदद करता है।

- स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है।
- पिंपल्स और दाग-धब्बे हल्के हो सकते हैं।
- स्किन पोर्स टाइट होकर चेहरा यंग और फ्रेश लगता है।

हफ्ते में कितनी बार करें फेशियल?
इस फेशियल को हफ्ते में 1–2 बार करना बेस्ट रहेगा। ज्यादा बार करने से स्किन ड्राई हो सकती है।
Image: ShutterstockDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 19:51 IST