
अपडेटेड 7 September 2025 at 14:11 IST
Face Cleanser: चेहरे के लिए Cleanser का काम करता है ये पत्ता, सुबह या फिर रात को करें इस्तेमाल; दाग-धब्बे और झुर्रियां होंगी दूर
Paan Leaf Face Cleanser: चेहरे की सुंदरता बनाए रखने के लिए बाजार में कई महंगे क्लेंजर मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर के आसपास मिलने वाला पान का पत्ता भी एक बेहतरीन नैचुरल फेस क्लेंजर का काम करता है? आइए इस फोटो गैलेरी में विस्तार से जानते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

पान का पत्ता चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद
पान के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की गंदगी को हटाकर त्वचा को गहराई से साफ करते हैं।
Image: Freepik
पान का पत्ता कब करें इस्तेमाल?
पान के पत्ते को सुबह उठते ही या रात को सोने से पहले इस्तेमाल करें।
Image: FreepikAdvertisement

चेहरे पर पान का पत्ता कैसे करें इस्तेमाल?
2-3 पान के पत्तों को धोकर पीस लें, उसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से 5 मिनट मसाज करें।
Image: Freepik
पान का पत्ता दाग-धब्बों को करता है दूर
पान के पत्तों का नियमित इस्तेमाल मुंहासों के दाग, सन टैनिंग और पिग्मेंटेशन को कम करता है।
Image: FreepikAdvertisement

पान के पत्तों से झुर्रियों से मिलती है राहत
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट एजिंग साइन्स को धीमा करते हैं और स्किन को यंग और फ्रेश बनाए रखते हैं।
Image: Freepik
ऑयली स्किन के लिए वरदान
पान के पत्ते स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाते हैं और पोर्स को टाइट करते हैं, जिससे ब्रेकआउट्स कम होते हैं।
Image: Freepik
ड्राई स्किन में भी असरदार
गुलाब जल मिलाकर इसका इस्तेमाल ड्राई स्किन पर करें, जिससे स्किन मॉइश्चराइज भी रहे और ग्लो भी आए।
Image: Freepik
फंगल इन्फेक्शन में राहत
इसकी एंटीफंगल प्रॉपर्टीज स्किन इन्फेक्शन्स को रोकने में मदद करती हैं।

कैसे बनाएं DIY फेस क्लेंजर?
पान के पत्ते, चंदन पाउडर , गुलाब जल मिलाकर एकदम असरदार घरेलू फेस क्लेंजर बनाएं।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 7 September 2025 at 14:11 IST