
अपडेटेड 12 October 2025 at 20:33 IST
ऑफिस दिवाली पार्टी में दिखना है Gorgeous & Elegant तो इन 6 आउटफिट से बनें 'Style Queen'
Simple office diwali party: अगर आप भी दिवाली पार्टी में क्या पहनें। इसके लिए कंफ्यूजन में हैं तो हम आपको इस फोटो गैलेरी में कुछ ऐसे आवटफिट्स के बारे में बताएंगे। जिसे आप एक बार ट्राई कर सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

ऑफिस पार्टी में भड़कीला नहीं, बल्कि Elegant दिखना होता है। ये लुक्स आपको प्रोफेशनल और फेस्टीव, दोनों माहौल के लिए परफेक्ट बनाते हैं। जिससे Minimal लूक लगेगा। Image: Meta AI

साड़ी का क्लासिक लुक, लेकिन बिना किसी झंझट के, एक हल्की फैब्रिक वाली, पेस्टल रंग की प्री-ड्रेप्ड साड़ी चुनें। इसे एक स्लीक बेल्ट के साथ स्टाइल करें। यह लुक क्लासी और मॉडर्न है। Image: Meta AI
Advertisement

चिकनकारी शरारा सेट अगर आप कम्फर्ट और ग्लैमर का मेल चाहती हैं, तो चिकनकारी या जॉर्जेट शरारा चुनें। कुर्ती छोटी हो और नेकलाइन Elegant। भारी दुपट्टे से बचें। आप लंबे समय तक Comfortable रहेंगी।
Image: Meta AI
सदाबहार Elegant लुक के लिए एक सिंगल-कलर, फ्लोर-लेंथ अनारकली चुनें। भारी एम्ब्रॉयडरी से बचें, हल्के गोटा पट्टी या जरी वर्क को चुनें। यह हमेशा एक शाही लुक देता है। Image: Meta AI
Advertisement

एक लंबी घेर वाली प्लेन स्कर्ट को स्टाइलिश एम्ब्रॉयडर्ड क्रॉप टॉप या ब्लाउज के साथ पेयर करें। यह एक Chic और फेस्टीव लुक देता है, जो पूरी तरह से Office-appropriate है। Image: Meta AI

अपने आउटफिट के साथ सिर्फ एक स्टेटमेंट ईयररिंग पहनें। नेकलेस से बचें। मेकअप मिनिमल और ग्लॉसी रखें। बालों को खुला रखने की बजाय एक नीट बन या स्लीक पोनीटेल बनाएं। Image: Meta AI
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 12 October 2025 at 20:26 IST