Advertisement
indira ekadashi upay

अपडेटेड 3 June 2025 at 17:51 IST

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी के व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए? एकादशी व्रत में शाम को क्या खाया जाता है? एकादशी के व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, निर्जला एकादशी का व्रत यानि वो व्रत जिसमें पानी का सेवन नहीं करते हैं। बता दें कि निर्जला एकादशी का व्रत इस साल 6 जून को रखा जाएगा।

/ Image: unsplash

Expand icon Description of the pic

2/8:

गर्मियो में निर्जला व्रत रखना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में लोग कुछ चीजों का सेवन कर सकते हैं। ऐसे में इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है। साथ ही ये भी जानें कि निर्जला एकादशी पर क्या न खाएं?

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

3/8:

लोग निर्जला एकादशी पर अन्न धन का दान करते हैं लेकिन इन लोगों को भूलकर भी किसी का दिया अन्न एकादशी के दिन नहीं खाना चाहिए। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/8:

निर्जला एकदाशी पर व्यक्ति अपनी डाइट में दूध या जल को जोड़ सकता है। इसके अलावा आप नारियल पानी का भी सेवन कर सकते हैं।

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

5/8:

एकादशी व्रत में आलू, साबुदाना, काली मिर्च, अदरक, चीनी, कुट्टू, शकरकंद, सेंधा नमक आदि को भी खाया जा सकता है। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

6/8:

एकादशी पर भगवान विष्णु को पान का भोग लगाते हैं लेकिन व्यक्ति को इस दिन खुद पान का सेवन नहीं करना चाहिए। 

/ Image: Unsplash

Expand icon Description of the pic

7/8:

फलों के रूप में आप  अपनी डाइट में केला, आम, अंगूर, बादाम, पिस्ता आदि को भी जोड़ सकते है। इससे अलग जौ, बैंगन और समफली को डाइट से निकाल दें। 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

8/8:

एकादशी व्रत पर व्यक्ति को सात्विक भोजन करना चाहिए। लेकिन मांस-मदिरा या नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे समस्या बढ़ सकती है। 

/ Image: X

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 17:51 IST