अपडेटेड 9 June 2025 at 10:48 IST
1/6:
टैनिंग हटाने के लिए बहुत से घरेलू नुस्खे हैं जिनसे तुरंत ही असर दिखने लगेगा। इसमें सबसे बेहतरीन है चंदन जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और स्किन ब्राइटनिंग गुण होते हैं। आप ये घरेलू फेस पैक ट्राय करें।
/ Image: Freepik2/6:
चंदन और कच्चे दूध का पेस्ट भी काफी फायदेमंद होता है। इसे चेहरे पर लगाने से ना केवल आपकी स्किन साफ होगी, बल्कि उसे सॉफ्ट और ग्लो भी बनाएगी।
/ Image: Freepik3/6:
एक चम्मच चंदन पाउडर में आप एलोवेरा जेल मिलाकर लगा सकते हैं। इससे टैनिंग हटने के अलावा स्किन को ठंडक और नमी भी मिलेगी।
/ Image: Freepik4/6:
आप चंदन में दही मिलाकर लगाएं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को अंदर से साफ करके डेड स्किन सेल्स हटाता है। फिर टैनिंग भी धीरे-धीरे कम होने लगती है।
/ Image: freepik5/6:
चंदन पाउडर में गुलाब जल मिक्स करके भी लगा सकते हैं। गुलाब जल स्किन को ताजगी देने का काम करता है और उसे प्राकृतिक निखार देता है। इससे चेहरे पर होने वाली जलन भी शांत होगी।
/ Image: Freepik6/6:
चंदन में आधा चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर फेस पैक बना लें और स्किन पर लगाएं। फिर 15-20 मिनट बाद धोने से आपके चेहरे पर तुरंत निखार आ जाएगा।
/ Image: freepikपब्लिश्ड 9 June 2025 at 10:48 IST