अपडेटेड May 3rd 2024, 23:25 IST
1/5: Makeup Mistakes: मेकअप लड़कियों और महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। यही वजह है कि वह शादी, पार्टी या फिर कोई और स्पेशल ओकेजन हो हर मौके पर मेकअप करना पसंद करती हैं। / Image: Freepik
2/5: लेकिन क्या आप जानती हैं कि मेकअप के दौरान की गई छोटी-छोटी गलतियां आपकी स्किन को डैमेज कर सकती हैं। इसलिए भूल से भी उन गलतियों को न करें। / Image: Freepik
3/5: अक्सर लड़कियां मेकअप करने से पहले मॉइस्चराइज न लगाने की गलती करती हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई सारी स्किन से रिलेटेड समस्याएं होने लगती है। ऐसे में जब भी आप मेकअप करें तो मॉइस्चराइज लगाना न भूलें। / Image: Freepik
4/5: ज्यातादर लोग मेकअप हटाने के लिए सीधे फेस वॉश करते हैं, जो गलत तरीका होता है। हमेशा मेकअप रिमूवल से मेकअप को साफ करें ताकि चेहरा अंदर तक सही तरीके से साफ हो सके और फिर फेस वॉश करें। / Image: Freepik
5/5: कभी भी रात में मेकअप लगाकर सोने की गलती न करें। अगर आपके चेहरे पर मेकअप लगा है तो इससे स्किन एलर्जी, त्वचा का बेजान हो जाना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। / Image: Freepik
पब्लिश्ड May 3rd 2024, 23:25 IST