
अपडेटेड 15 September 2025 at 12:47 IST
Mirror Dirt Removal Tips: काले धब्बे, धूल और धुएं से आपके घर का शीशा हो गया काला और गंदा, 5 रुपये के इन घरेलु नुस्खे से तुरंत चमकाएं
Mirror Dirt Removal Tips: क्या आपके घर के भी शीशे पर छोटे-छोटे पानी के छींटों का दाग और धूल के साथ-साथ धुएं से काले हो गए हैं तो हम आपको फोटो गैलेरी की मदद से शीशे की गंदगी को साफ करने के बारे में बताएंगे।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

सिरका और पानी का घोल से करें साफ
एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं। शीशे पर छिड़कें और माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें।
Image: Freepik
नींबू और बेकिंग सोडा
1 चम्मच बेकिंग सोडा में आधा नींबू निचोड़ें। तैयार पेस्ट को शीशे पर लगाएं और 2 मिनट बाद साफ कपड़े से पोंछें।
Image: FreepikAdvertisement

टूथपेस्ट से करें साफ
कोई भी सफेद टूथपेस्ट लें। उंगली से शीशे के काले धब्बों पर लगाएं और थोड़ी देर रगड़ें।
Image: Freepik
आलू से गंदे शीशे की करें सफाई
एक कच्चा आलू काटें और उसकी स्लाइस से शीशा साफ करें। फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें।
Image: FreepikAdvertisement

अखबार से होगा गंदा शीशा साफ
शीशे का चिकनापन और निशान दूर करने के लिए अखबार सबसे अच्छा आइडिया है। अखबार को क्रश करके शीशे पर रब करें। इससे आपका कांच तुरंत साफ हो जाएगा।
Image: Freepik
नमक और नींबू से चम चमाएगा शीशा
शीशे को चमकाने के लिए नमक और नींबू का इस्तेमाल करें। इसके लिए नमक में नींबू का रस मिलाकर शीशे पर लगाएं और फिर कपड़े से पोंछ कर साफ कर दें।
Image: FrepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 15 September 2025 at 12:47 IST