Advertisement
Milk Sideeffects 5 disadvantages of drinking milk

अपडेटेड 7 June 2025 at 17:52 IST

दूध पीने के 5 नुकसान, जरा सी लापरवाही पहुंचा सकती है डॉक्टर के पास

Milk Sideeffects : दूध पीने के फायदे तो बहुत सुनाए जाते हैं, लेकिन इसके नुकसान भी हो सकते हैं। अगर आपको दूध पीने से कोई समस्या होती है, तो इससे बचने के लिए लैक्टोज-फ्री दूध, बादाम दूध या सोया दूध जैसे विकल्प आजमाए। सबसे जरूरी, डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह लें।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

कुछ लोगों को दूध के प्रोटीन से एलर्जी होती है, जिसके कारण त्वचा पर चकत्ते, सांस लेने में तकलीफ या पेट की समस्याएं हो सकती हैं। ये समस्या बच्चों में अधिक होती है। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

2/5:

फुल-फैट दूध में कैलोरी और सैचुरेटेड फैट की मात्रा अधिक होती है। अगर इसे अधिक मात्रा में लिया जाए, तो वजन बढ़ाने या हृदय रोगों के जोखिम बढ़ सकता है।
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

3/5:

दूध में मौजूद केसीन प्रोटीन कुछ लोगों की पाचन क्षमता को धीमा कर सकता है या सूजन (Inflammation) को बढ़ा सकता है। ये समस्या उन लोगों के साथ अधिक होती है जिनकी आंत कमजोर हैं।
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

4/5:

कुछ शोध बताते हैं कि दूध में मौजूद IGF-1 जैसे हॉर्मोन्स मुंहासों को बढ़ा सकते हैं, खासकर किशोरों और युवाओं में। अगर एक्ने, पिगमेंटशन जैसी स्किन की समस्याएं हैं, तो दूध पीने से दूरी बनाएं।

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

5/5:

खाली पेट दूध पीने से एसिडिटी या गैस की समस्या हो सकती है। इसके अलावा ब्लड शुगर का लेवल तेजी से बढ़ सकता है, जो शुगर रोगियों के लिए हानिकारक है।

/ Image: Freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 7 June 2025 at 17:52 IST