
अपडेटेड 23 September 2025 at 11:44 IST
Methi Water Benefits: भीगी और उबली मेथी पानी के गजब फायदे, डायबिटीज से लेकर वजन घटाने तक हेल्थ के लिए क्या है बेस्ट?
Methi Water Benefits: मेथी का पानी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसे कई तरीकों से तैयार करके पिया जा सकता है। कुछ लोग इसे रातभर भिगोकर पीते हैं। वहीं कुछ लोग इसे उबालकर पीना पसंद करते हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि दोनों में से कौन सा तरीका सबसे ज्यादा फायदेमंद है। आइए जानते हैं कि भीगी और उबली मेथी के फायदे और फर्क।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

मेथी के बीच हमारी हेल्थ और डाइजेशन के लिए काफी लाभकारी होते हैं। भीगी हुई और उबली हुई मेथी का पानी दोनों के अलग-अलग फायदे होते हैं।
Image: META- AI
भीगी हुई मेथी पानी में एंजाइम और न्यूट्रीशन पूरी तरह से बने रहते हैं। ये डाइजेशन को सही और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में काफी मदद करता है।
Image: PexelsAdvertisement

पूरी रात भीगी हुई मेथी के पानी में प्रीबायोटिक फाइबर होते हैं। यह गट हेल्थ को मजबूत बनाता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करता है।
Image: FREEPIK
उबालने से मेथी के बीजों में मौजूद स्पेशल कंपाउंज पानी में घुल जाते हैं। यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने और बॉडी की सूजन घटाने में मददगार है।
Image: FREEPIKAdvertisement

उबली हुई मेथी का पानी का स्वाद भीगी हुई मेथी के मुताबिक कम कड़वा होता है। इसे पचाने में आसानी होती है।
Image: FREEPIK
उबली हुई मेथी का पानी हार्ट हेल्थ को स्ट्रॉन्ग करता है। इसके साथ ही जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में लाभकारी माना जाता है।
Image: FREEPIK
उबली हुई मेथी का पानी का स्वाद भीगी हुई मेथी के मुताबिक कम कड़वा होता है। इसे पचाने में आसानी होती है।
Image: FREEPIK
ब्लड शुगर और डाइजेशन सुधारने के लिए भीगी मेथी का पानी बेहतर होता है। वहीं कोलेस्ट्रॉल और जोड़ों की समस्य सही करने के लिए उबली हुई मेथी का पानी फायदेमंद है।
Image: FREEPIKPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 23 September 2025 at 11:44 IST