Published 23:06 IST, July 17th 2024
सेहत और सुख-समृद्धि के साथ नहीं करना चाहते खिड़वाड़, तो चातुर्मास में न करें इन चीजों का सेवन
कल से चातुर्मास शुरू हो रहा है। इस दौरान कई नियमों का पालन करना होता है, जिसमें पूजा-पाठ से लेकर खान-पान तक शामिल हैं।
1/5: Chaturmas Niyam: हिंदू धर्म में चातुर्मास को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दौरान भगवान विष्णु शयनकाल मे चले जाते हैं। ऐसे में पूजा-पाठ से लेकर खान-पान तक कई नियमों का पालन करना पड़ता है। / Image: instagram
2/5: इस साल चातुर्मास की शुरुआत 17 जुलाई 2024 से हो रही है, जो 12 नवंबर 2024 तक रहेगी। ऐसे में इस दौरान खान-पान के कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए नहीं तो सेहत पर बुरा असर पड़ता है। / Image: instagram
3/5: शास्त्रों में बैंगन को बै-गुण माना गया है जो बादी करती है। वहीं सावन, भादो और अश्विन में मूली का परहेज करें। मूली की तासीर ठंडी होती है ऐसे में चातुर्मास के समय इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। / Image: Freepik
4/5: चातुर्मास के दौरान बारिश का मौसम होता है ऐसे में इस दौरान हरी पत्तेदार सब्जियां नहीं खाना चाहिए क्योंकि बारिश की वजह से इन पर बैक्टीरियां लग जाते हैं। जो पेट और त्वचा संबंधी परेशानी खड़ी करते हैं। / Image: Freepik
5/5: चातुर्मास के दिनों में पाचन शक्ति कमजोर होने के साथ पानी के दूषित होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। ऐसे मे इस दिनों में मसालेदार भोजन और तली हुई चीजों का परहेज करें। / Image: Freepik
Updated 23:06 IST, July 17th 2024