sb.scorecardresearch
Mehndi Designs

Published 22:09 IST, August 18th 2024

Mehndi Designs: रक्षाबंधन पर हाथों की खूबसूरती में लगाना है चार चांद, तो ट्राई करें ये सिंपल डिजाइन

Mehndi Designs: रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप मेहंदी लगाने जा रही हैं, तो कुछ डिजाइन्स आपके हाथों की खूबसूरत को बढ़ा सकते हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/8: Latest Mehndi Designs On Raksha Bandhan: कोई भी तीज-त्योहार हो हर मौके पर महिलाएं मेहंदी लगाती हैं। दरअसल, यह हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम जो करती हैं। साथ ही इसे शुभ भी माना जाता है। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

2/8: वहीं रक्षाबंधन का त्योहार आ चुका है। अगर कामकाज में लगे रहने के कारण आप मेहंदी नहीं लगवा पाई हैं, तो कुछ लेटेस्ट और झटपट बनने वाले डिजाइन्स आप ट्राई कर सकती हैं। आइए एक नजर इन डिजाइन्स पर डालते हैं। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

3/8: अगर आप ज्वेलरी पहनना पसंद है, लेकिन आप हैवी हाथफूल को स्टाइल नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह से मेहंदी के जरिए हाथों के पिछले हिस्से में हाथफूल का डिजाइन बना सकती हैं। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

4/8: फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी एवरग्रीन पसंद की जाती है। इसमें आप भरे हाथों वाली फुल हैण्ड मेहंदी व मिनिमल डिजाइन की बेल या केवल शगुन के लिए केवल एक फूल का डिजाइन भी हथेली पर बना सकती हैं। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

5/8: हथेली पर केवल शगुन के लिए मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस तरह से गोल टिक्की बनाकर मेहंदी मिनटों में हथेली पर सजा सकती हैं। उंगलियों के उपरी हिस्से में भी इस तरह से मेहंदी को भर सकती हैं। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

6/8: कम समय में भरे हाथों की मेहंदी लगाना चाहती हैं तो जाल पैटर्न मेहंदी से हाथों को सजा सकती हैं। यह लम्बे, चौड़े, छोटे जैसे हर तरह के शेप वाले हाथों पर खबसूरत नजर आएगा। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

7/8: अरेबिक स्टाइल में भरे हाथों वाली मेहंदी को लगाना चाहती हैं तो इस से आप मेहराब के डिजाइन को हथेली के अगली या पिछली तरफ बना सकती हैं। इस डिजाइन को एक साथ अपने हिसाब से आप हथेली पर सजा सकती हैं। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

8/8: मेहंदी का यह डिजाइन देखने में बेल की तरह होता है, लेकिन इसे आप अपनी पसंद से शेप या कट आउट पैटर्न दे सकती हैं। साथ ही, इसमें बॉर्डर बनाने के लिए फूल-पत्ती डिजाइन की मेहंदी चुनी जाती है। / Image: instagram

Updated 22:09 IST, August 18th 2024