Advertisement
Ghee Vs. Oil: Which One Is Healthier? Here's What You Need To Know

अपडेटेड 26 June 2025 at 13:28 IST

अब मिनटों में निकालें मलाई से देसी घी, घंटों गैस न जलाएं बल्कि इस चीज का करें इस्तेमाल

How to make ghee fast from malai? मलाई से घी कैसे निकाला जाता है? मलाई से घी कैसे बनाते हैं? घी बनाने का तरीका और समय क्या ह? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

बता दें कि अक्सर महिलाओं को मलाई से देसी घी निकालने में बेहद मेहनत करनी पड़ती है। घंटो घंटो गैस के सामने खड़ा होना पड़ता है। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/8:

लेकिन यदि आप आसानी से मलाई से घी निकालना चाहते हैं तो यहां दिए गया तरीका आपके बेहद काम आ सकता है। जी हां, इसके लिए आपके पास माइक्रोवेव का होना बेहद जरूरी है। 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

3/8:

अब आप सबसे पहले माइक्रोवेव सेफ बाउल में मलाई को डालें लेकिन ध्यान रहे कि बाउल पूरी तरीके से मलाई से ना भरा हो। केवल आधा बाउल ही मलाई से भरा हो। 

/ Image: FreePik

Expand icon Description of the pic

4/8:

अब आप माइक्रोवेव को 900 वॉट्स पर 3 मिनट के लिए सेट करें। जब माइक्रोवेव टाइम पूरा हो जाए तो माइक्रोवेव को खोलें और…

/ Image: Pinterest

Expand icon Description of the pic

5/8:

चम्मच की मदद से मलाई को अच्छे से मिक्स करें। अब आप माइक्रोवेव का माइक्रो मोड सेट करें। ऐसे में इस मोड पर 180 वॉट्स पर कम से कम 40 मिनट के लिए आपको मलाई को पकाना है। 

/ Image: Unsplash

Expand icon Description of the pic

6/8:

मलाई की मात्रा के हिसाब से आप टाइमिंग्स को थोड़ा सा ऊपर नीचे कर सकते हैं। एक बार टाइम सेट करने के बाद बार-बार माइक्रोवेव को ना खोलें। 
 

/ Image: Ghee/istock

Expand icon Description of the pic

7/8:

ध्यान रहे कि  180 वॉट्स पर यदि मलाई को रखते हैं तो इससे मलाई नीचे नहीं आएगी। अब आप देखेंगे कि जैसे ही टाइम पूरा हुआ वैसे मलाई से घी अलग हो चुका है। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

8/8:

अब आप मलाई से घी तो अलग कर लें। अब घी को टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। आप चाहें तो फिर से इस प्रक्रिया को अपनाकर बची मलाई का घी निकाल सकते हैं लेकिन एक बार में केवल आधा बाउल मलाई लें। 

/ Image: Freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 13:28 IST