
अपडेटेड 29 July 2025 at 20:53 IST
Monsoon Makeup: बारिश के मौसम में टस से मस नहीं होगा मेकअप, बस इन आसान टिप्स को करें फॉलो, चेहरा दिखेगा All Day Fresh
मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है, लेकिन इसके लिए रोजाना किसी पार्लर में जाना तो मुमकिन ही नहीं है। वहीं मेकअप को बेहतर तरह से करने के लिए तकनीक का रोल अहम होता है। साथ ही, मौसम का भी खासतौर से ख्याल रखना होता है। ऐसे में बारिश के मौसम में मेकअप ज्यादा लंबे समय के लिए नहीं टिक पाता है। तो आइए जानते हैं कैसे रखें मेकअप को मॉनसून सीजन में भी All Day Fresh-
- फोटो गैलरी
- 1 min read

क्या है एक्सपर्ट की राय ?
ब्यूटी एक्सपर्ट मोहित गोयल, स्विस ब्यूटी के सह-संस्थापक और निदेशक ने हमें बताया कि इस मौसम में जल्दी सूखने वाले और वॉटर प्रूफ मेकअप प्रोडक्टस का इस्तेमाल करना चाहिए।
Image: pinterest
चेहरे पर लगाएं प्राइमर
इस मौसम में चेहरे पर ऑइल आना लाजमी है। इससे बचने के लिए आपको ऑइल बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल स्किन केयर के बाद करना चाहिए। यह चेहरे पर लगे मेकअप को टस से मस नहीं होने देगा।
Image: FreepikAdvertisement

किस तरह की लिप्स्टिक चुनें?
उमस भरे मौसम में क्रीम वाली की जगह आपको लिक्विड लिप्स्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। इन लिप्स्टिक में ऑइल की मात्रा कम होती है। ये लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहती है।
Image: pexels
कैसे करें मेकअप को सेट?
बेस मेकअप करने के बाद आप पाउडर की मदद से मेकअप को पाउडर की मदद से लॉक कर दें। आखिर में मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
Image: ShutterstockAdvertisement

अन्य मेकअप टिप्स
मेकअप को लंबे समय फ्रेश रखने के लिए सेटिंग स्प्रे को स्किप न करें। पाउडर से मेकअप को सेट करना न भूलें।
Image: freepik

इस मौसम में केवल मैट प्रोडक्टस का इस्तेमाल करें। मैट प्रोडक्टस में ऑइल की मात्रा कम होती है।
Image: UnsplashDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 20:53 IST