
अपडेटेड 11 July 2025 at 18:38 IST
Detox Drink for Weight Loss: नींबू-शहद के पानी से करते हैं दिन की शुरुआत? अब घर पर ही बनाएं ये डिटॉक्स ड्रिंक, तेजी से घटेगा वजन, स्किन भी होगी साफ
Detox Drink for Weight Loss: वजन घटाने के लिए आपको भी कई लोगों ने नींबू-शहद का पानी पीने के लिए कहा होगा लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे डिटॉक्स ड्रिंक के बारे में बताएंगे जिससे वजन तो घटेगा ही, साथ ही आपकी स्किन भी चमकने लगेगी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

इन डिटॉक्स ड्रिंक में सब्जियों और फलों का इस्तेमाल किया गया है। गर्मियों के मौसम में भी ये आपके शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करेंगी और वेट लॉस में तो सहायक है ही।
Image: freepik
डिटॉक्स ड्रिंक से ना केवल आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, बल्कि आपकी भूख भी कम होती है। साथ ही आपकी शुगर क्रेविंग भी काफी हद तक कम हो जाती है। तो चलिए जल्दी से इन डिटॉक्स ड्रिंक के बारे में जानते हैं।
Image: ShutterstockAdvertisement

नींबू-पुदीने का पानी। एक गिलास पानी में नींबू और पुदीने के पत्ते डालें और कम से कम 2 घंटे भीगने दें। इससे पाचन सुधरेगा, वजन कम होगा और इम्यूनिटी भी बढ़ेगी। पिंपल भी कम होंगे।
Image: freepik
आंवला-तुलसी का पानी ना केवल स्किन को साफ करता है, बल्कि निखार भी लाता है। इससे टॉक्सिन निकलते हैं और ब्लड फ्लो को साफ करने में मदद करता है। 5-6 आंवला और 15 तुलती के पत्ते रात भर पानी में भिगो दें।
Image: freepikAdvertisement

खीरे-नींबू का पानी कैलरी में कम होता है, लेकिन एंटीऑक्सीडेंट में भरपूर है। ये पाचन सुधारता है, वेट लॉस करता है और बॉडी का pH बैलेंस रखता है। एक खीरे और नींबू को पानी में मिक्स करके 3-4 घंटे बाद पीएं।
Image: freepik
अनानास-अदरक का पानी। इसे बनाने के लिए दोनों को पानी में मिलाएं और 2 घंटे बाद पीएं। ये ना केवल सूजन को कम करेगा, बल्कि हड्डियों के दर्द में भी राहत देगा। ये वेट लॉस करता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है।
Image: freepik
अदरक-हल्दी-काली मिर्च का पानी सालों से जमा चर्बी को पिघला देगा। इसे बनाने के लिए एक चुटकी हल्दी, थोड़ी सी काली मिर्च और अदरक को कूटकर पानी में डालकर उबाल लें और छान कर पी लें।
Image: freepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 18:38 IST