sb.scorecardresearch
Advertisement
skin care routine

अपडेटेड September 15th 2024, 20:16 IST

फेस्टिव सीजन में बनाए रखना चाहती हैं चेहरे की चमक? Skin Care Routine में शामिल करें ये Tips

फेस्टिव सीजन में कुछ स्किन केयर रूटीन फॉलो करने से आपको दमकती त्वचा मिल सकती हैं। ऐसे में आइए उन स्किन केयर रूटीन के बारे में जानते हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
Expand icon Description of the pic

1/6: Skin Care Routine: त्योहारों के दौरान महिलाएं न सिर्फ बेस्ट आउटफिट की तलाश में रहती हैं, बल्कि इन दिनों में वह सबसे अलग और सुंदर दिखने की भी चाहत रखती हैं। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/6: ऐसे में अगर आप कुछ स्किन केयर रूटीन को फॉलो करती हैं, फेस्टिव सीजन के दौरान आप एकदम दमकती त्वचा पा सकती हैं। आइए उन स्किन केयर रूटीन्स के बारे में जानते हैं। / Image: freepik

Expand icon Description of the pic

3/6: फेस्टिव सीजन में काम के बीच में चेहरे की चमक बनी रहे इसके लिए आपको रोजाना फेस की मसाज करना चाहिए। ये काम आप सुबह और रात में सोने से पहले नारियल के तेल से करें। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/6: स्किन केयर रूटीन में आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। यह त्वचा को सूरज की UV किरणों से बचाता है साथ ही इसके इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी समस्या कम होती है। / Image: freepik

Expand icon Description of the pic

5/6: स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए अच्छी तरह से चेहरे को साफ करें। वहीं त्वचा को साफ करने के लिए आप स्किन को अच्छे से साफ करें। अगर आप मेकअप का इस्तेमाल करती हैं तो आप मेकअप को जरूर रिमूव करें। / Image: freepik

Expand icon Description of the pic

6/6: अगर आप कोई घरेलू नुस्खा आजमा रही है तो आप जिसके बारे में जानती न हो या जिसके बारे में सुना न हो। उस तरह के चीजों का इस्तेमाल न करें। नहीं तो यह स्किन को डैमेज कर सकती है। / Image: freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड September 15th 2024, 20:16 IST