weight loss drinks

Updated April 7th, 2024 at 16:41 IST

तेजी से करना चाहते हैं Weight Lose? डाइट में शामिल करें ये ड्रिंक्स

वजन कम करने के लिए लोग जिम से लेकर डायटिंग तक करते हैं। ऐसे में जो लोग डाइट पर है उन्हें कम कैलरी वाले कुछ ड्रिंक्स का सेवन करना चाहिए।

Reported by: Sadhna Mishra

1/9: अगर आप भी वजन कम करने के लिए डायटिंग कर रहे हैं, तो अपनी डाइट में लो कैलोरीज ड्रिंक को जरूर शामिल करें। यह आपको फिट और तंदुरुस्त रखने में मदद करेगा।/ Image: Freepik

2/9: वेट लॉस के लिए अगर डायटिंग पर हैं और डाइट में हाई कैलोरी वाली ड्रिंक्स शामिल है, तो आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है।/ Image: Freepik

3/9: दरअसल, हाई कैलोरी वाली ड्रिंक्स मोटापे की समस्या को बढ़ाने का काम करती हैं। ऐसे में आपको लो कैलोरी वाली ड्रिंक्स को पीना चाहिए।/ Image: Freepik

4/9: नींबू पानी: वजन कम करने करने के लिए डायटिंग कर रहे हैं तो अपनी डाइट में नींबू पानी को शामिल कर सकते हैं। इसमें बहुत ही कम कैलोरी होती है और यह शरीर में ऊर्जा को बढ़ाने का काम करता है।/ Image: Freepik

5/9: ग्रीन टी: इसके अंदर कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। साथ ही इसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जो आपको तंदुरुस्त और हेल्दी रखने में उपयोगी साबित हो सकते हैं। / Image: Freepik

6/9: खीरे का जूस: वेट लॉस करने वाले लोग अपनी डाइट में खीरे का जूस को जोड़ सकते हैं। इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है और कैलोरी कम होती है।/ Image: Freepik

7/9: नारियल पानी: यह न सिर्फ शरीर को ठंडा रखने में कारगर होता है बल्कि यह बॉडी को फिट रहने में भी मदद कर सकता है। रोजाना नियमित रूप से खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं।/ Image: Freepik

8/9: चुकंदर का जूस: यह स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसके सेवन से शरीर में इम्यूनिटी बनी रहती है और इससे आप एक्सट्रा कैलोरी भी अपने खाने में गेन नहीं करते हैं। / Image: Freepik

9/9: सेब का जूस: आप डाइट में सेब के जूस को भी शामिल कर सकते हैं। इसमें कैलोरी की मात्रा बेहद ही कम होती है। ऐसे में इसके सेवन से आप एक्सट्रा कैलोरी भी गेन नहीं करेंगे और हेल्दी भी रहेंगे।/ Image: Freepik

Published April 7th, 2024 at 16:41 IST

Whatsapp logo