Advertisement
Lizards

अपडेटेड 4 July 2025 at 19:54 IST

Lizards: बारिश के मौसम में घर में आ रही हैं छिपकली और चीटियां? बस 5 रुपये खर्च कर इन घरेलू उपाय से करें छू मंतर

बारिश के दिनों में अक्सर घरों में छिपकली और चीटियां आने लगतीं हैं। छिपकली अगर घर की दीवार और छत पर नजर आ जाएं तो घर के सदस्यों में डर का माहौल पैदा हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे छिपकली और चींटियों को भगाने के आसान घरेलू उपाय।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

अगर आप भी अपने घर से छिपकली और चींटियों को दूर भागना चाहते हैं तो हम आपको सस्ता और आसान उपाय बता रहे हैं। ऐसा करने से आपके घर में चीटियां और छिपकलियां नहीं आएंगी।

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

2/5:

कपूर की दो गोलियां, दो ढक्कन डिटॉल और एक स्प्रे की बोतल में भरकर एक बढ़िया घोल बनाएं और प्रभावित हिस्सों पर छिड़काव करें।

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

3/5:

चींटी और छिपकलियों को भगाने के लिए कपूर और डिटॉल बहुत ही कारगर साबित हो सकता है। कपूर की गंध और डिटॉल की गंध मिलकर छिपकली और चींटियों को भगा देती हैं। इसकी गंध से छिपकली आना ही छोड़ देती है।

 

 

 

 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

4/5:

अगर आप चाहें तो कपूर का एक छोटा पैकेट लेकर उसे पीस लें और उसका पानी में घोल बनाकर भी छिपकली और चीटियां वाली जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं इससे चीटियां भाग जाएंगीं।

 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

5/5:

अगर आप चाहे तो डिटॉल को अकेले भी इस्तेमाल कर सकते हैं, डिटॉल एक एंटीसेप्टिक होने के साथ-साथ अपनी तेज गंध के लिए भी जाना जाता है। जो चीटियों को डिटॉल की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होता है।

/ Image: Freepik

पब्लिश्ड 4 July 2025 at 19:54 IST