अपडेटेड 4 July 2025 at 19:54 IST
1/5:
अगर आप भी अपने घर से छिपकली और चींटियों को दूर भागना चाहते हैं तो हम आपको सस्ता और आसान उपाय बता रहे हैं। ऐसा करने से आपके घर में चीटियां और छिपकलियां नहीं आएंगी।
/ Image: freepik2/5:
कपूर की दो गोलियां, दो ढक्कन डिटॉल और एक स्प्रे की बोतल में भरकर एक बढ़िया घोल बनाएं और प्रभावित हिस्सों पर छिड़काव करें।
/ Image: Shutterstock3/5:
चींटी और छिपकलियों को भगाने के लिए कपूर और डिटॉल बहुत ही कारगर साबित हो सकता है। कपूर की गंध और डिटॉल की गंध मिलकर छिपकली और चींटियों को भगा देती हैं। इसकी गंध से छिपकली आना ही छोड़ देती है।
/ Image: freepik
4/5:
अगर आप चाहें तो कपूर का एक छोटा पैकेट लेकर उसे पीस लें और उसका पानी में घोल बनाकर भी छिपकली और चीटियां वाली जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं इससे चीटियां भाग जाएंगीं।
/ Image: AI
5/5:
अगर आप चाहे तो डिटॉल को अकेले भी इस्तेमाल कर सकते हैं, डिटॉल एक एंटीसेप्टिक होने के साथ-साथ अपनी तेज गंध के लिए भी जाना जाता है। जो चीटियों को डिटॉल की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होता है।
/ Image: Freepikपब्लिश्ड 4 July 2025 at 19:54 IST