
अपडेटेड 13 October 2025 at 20:52 IST
Lizards Removal Tips: घर में चारों तरफ छिपकली और उसके अंडों की है भरमार, प्याज और कपूर वाले नुस्खे से तुरंत मिलेगा छुटकारा
Lizards Removal Tips: बरसात या गर्मियों के मौसम में अक्सर घरों की दीवारों, किचन और बाथरूम में छिपकलियां घर कर लेती हैं । कभी दीवार पर लटकी, तो कभी अचानक टेबल के पास दिख जाती हैं। इनसे छुटकारा पाना हर किसी के लिए सिरदर्द बन जाता है। मार्केट के स्प्रे और केमिकल्स कुछ समय तक ही असर करते हैं, लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा घरेलू उपाय जिससे छिपकलियां घर छोड़कर भाग जाएंगी और दोबारा लौटकर नहीं आएंगी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए एक ग्लास पानी, एक प्याज या एक चम्मच डिटॉल, और कपूर या नैफ्थलीन की गोलियों को लें। ये तीन चीजें हर घर में आसानी से मिल जाती हैं।
Image: Freepik
एक प्याज को छीलकर कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें। प्याज की गंध छिपकली को बिल्कुल पसंद नहीं आती, इसलिए यह उसे घर से दूर रखने का असरदार तरीका है।
Image: FeepikAdvertisement

अगर आपको प्याज की गंध से दिक्कत होती है, तो चिंता की कोई बात नहीं। आप उसकी जगह एक चम्मच डिटॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी तेज खुशबू भी छिपकली को पास नहीं आने देती।
Image: freepik
अब लें कपूर या नैफ्थलीन की गोलियां, जो मंदिर में या कपड़ों के बैग में इस्तेमाल होती हैं। इन्हें अच्छे से पीस लें। इनकी गंध छिपकली और उनके अंडों दोनों को भगाने में बेहद कारगर होती है।
Image: CanvaAdvertisement

सभी चीजों को मिलाकर एक ग्लास पानी में डालें और अच्छे से मिक्स करें। अब इस घोल को एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस तरह से आपका लिजर्ड रिमूवल स्प्रे तैयार है।
Image: Freepik
किचन की दीवार, वॉश बेसिन के आसपास या छत के कोने में, वहां इस सोल्यूशन को स्प्रे करें। कुछ ही मिनटों में छिपकलियां उस जगह से भाग जाएंगी और लंबे समय तक वापस नहीं आएंगी।
Image: freepik
यह नुस्खा न तो जहरीला है, न ही महंगा। बस नियमित रूप से हफ्ते में 2-3 बार स्प्रे करें और घर को छिपकली मुक्त बनाएं। प्याज और कपूर की यह जोड़ी आपके घर को फिर से साफ-सुथरा और डरमुक्त बना देगी।
Image: freepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 20:52 IST