Advertisement
Lipstick Tips

अपडेटेड 5 May 2024 at 23:21 IST

Lipstick Tips: लिपस्टिक पहुंचा रही होठों को नुकसान? अपनाएं ये टिप्स, लिप्स नहीं होंगे खराब

खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार यह होठों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6: Lipstick Tips: लिपस्टिक महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है, लेकिन अगर आप रेग्युलरली लिपस्टिक लगाती हैं, तो आपको इसके कई नुकसान भी होते हैं। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/6: रोजाना लिपस्टिक लगाने से होंठ रूखे और बेजान होने लगते हैं। साथ ही एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है। ऐसे में आपको लिपस्टिक लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/6: जब भी आप लिपस्टिक लगाएं तो ध्यान रहे कि वह हाई क्लाविटी प्रोडक्ट हो। यह थोड़ी महंगी हो सकती है, लेकिन इससे आप होंठ हेल्दी बने रहेंगे। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/6: लिपस्टिक लगाने से पहले मॉइश्चराइजिंग लिप बाम लगाकर अपने होठों को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड करें। इसके बाद ही लिपस्टिक अप्लाई करें। इससे होंठों के सूखेपन और फटने से बचाने में मदद मिलती है। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

5/6: ज्यादातर लिपस्टिक में इस्तेमाल किए गए इंग्रीडिएंट्स ही लिप्स को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए हमेशा लिपस्टिक खरीदने से पहले लेबल को एक बार जरूर पढ़ें और इंग्रीडिएंट्स को चेक करें। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

6/6: अगर आप होंठों को लिप बाम से मॉइश्चराइज नहीं कर रही हैं तो आपको लिप प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे होंठो को स्मूथ बेस मिलता है। / Image: Freepik

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 23:21 IST