Advertisement
lips pigmentation

अपडेटेड 3 July 2025 at 23:00 IST

Lip Care: काले होंठ को नेचुरली पिंक करने के घरेलू उपाय, घर बैठे दूर होगी पिगमेंटेशन

आपने कई लोगों को देखा होगा, उनके होठ के रंग गुलाबी नहीं काले होते हैं। वहीं कुछ लोगों के होठ के किनारे काफी काले होते हैं। यह डार्क पिगमेंटेशन है। जिसे घरेलू नुस्खों से ठीक किया जा सकता है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

होंठ का रंग गुलाबी रहने के लिए आपके शरीर का हाइड्रेट होना बेहद जरूरी है। शरीर में हाइड्रेशन की कमी होने पर आपके होठ सूखने लगते हैं और इसका रंग भी उतर जाता है। 

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

2/5:

इसलिए अपने होंठ को नेचुरली गुलाबी रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीयें। इसके साथ ही होंठ पर नींबू का रस और शहद जरूर  लगाएं। 

/ Image: canva

Expand icon Description of the pic

3/5:

नींबू और शहद का घोल होंठ पर लगाने से इसका रंग हल्का हो जाएगा। आप इसे रातभर अपने होठ पर लगा हुआ भी छोड़ सकते हैं। 

/ Image: canva

Expand icon Description of the pic

4/5:

चुकंदर का रस या फिर उसका पेस्ट अपने होठ पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। यह नेचुरल रंग ले आता है। 
 

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

5/5:

गुलाब की पंखुरियों को पीस लें और दूध में मिलाकर इसका पेस्ट अपने होठ पर लगाएं।

/ Image: Canva

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 3 July 2025 at 23:00 IST