
अपडेटेड 29 August 2025 at 20:58 IST
Nimbu Paani Vs Green Tea: नींबू पानी या ग्रीन टी आपके चेहरे के लिए कौन सी ड्रिंक है सबसे अच्छी?
Nimbu Paani Vs Green Tea: चेहरे की चमक और त्वचा की देखभाल के लिए हम अक्सर घरेलू उपाय और हेल्दी ड्रिंक्स की ओर जाते हैं। अब ऐसे में नींबू पानी और ग्रीन टी, दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन सवाल यह है कौन सा ड्रिंक ज्यादा असरदार है? आइए इस लेख में फोटो गैलेरी के माध्यम से जानते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

नींबू पानी है विटामिन C का पावरहाउस
नींबू पानी में भरपूर विटामिन C होता है जो स्किन को ब्राइट और फ्रेश बनाता है।
Image: Freepik
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर
ग्रीन टी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डिटॉक्स करते हैं और एजिंग कम करते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

नींबू पानी या ग्रीन टी डिटॉक्स गुण किसमें ज्यादा?
नींबू पानी टॉक्सिन्स बाहर निकालता है, वहीं ग्रीन टी बॉडी के सेल्स की सफाई में मदद करती है।
Image: Freepik
पिंपल्स और दाग-धब्बे नींबू पानी या ग्रीन टी कौन है बेहतर?
ग्रीन टी एक्ने और ऑयली स्किन के लिए असरदार है, जबकि नींबू पानी स्किन टोन को सुधारता है।
Image: FreepikAdvertisement

चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए नींबू पानी
नींबू पानी से चेहरे पर इंस्टेंट फ्रेशनेस और ग्लो आता है।
Image: Freepik
ग्रीन टी एंटी-एजिंग के लिए है बेहतर
ग्रीन टी झुर्रियों को कम करने और स्किन को जवान बनाए रखने में मददगार है।
Image: Freepik
नींबू पानी और ग्रीन टी कब और कैसे पिएं?
सुबह खाली पेट नींबू पानी लें। ग्रीन टी दिन में एक से दो बार,बिना शक्कर के पिएं।
Image: Freepik
आपकी स्किन टाइप के अनुसार चुनें
ड्राई स्किन वालों के लिए नींबू पानी बेस्ट, जबकि ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए ग्रीन टी फायदेमंद है।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 29 August 2025 at 20:58 IST