Advertisement
Cloves

अपडेटेड 31 May 2025 at 09:04 IST

Clove Water: रोजाना रात को लौंग का पानी पीने से सेहत को होंगे कई अमेजिंग फायदे, जानिए सेवन का तरीका

Laung Ka Paani Peene Ke Fayde: लौंग में यूजेनॉल, एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो सेहत और शरीर के लिए काफी लाभकारी होते हैं। अगर आप रोजाना रात को सोने से पहले एक गिलास में लौंग को उबालकर पीते हैं तो ये आपकी सेहत को और भी ज्यादा दुरुस्त कर देगा। इसके रोजाना सेवन से गैस, अपच, सूजन और पेट दर्द जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/9:

Laung Ka Paani: रात को सोने से पहले एक लौंग (Clove) को पानी में उबालकर पीना सेहत के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/9:

लौंग में एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सिडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। जो सेहत और शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। 
 

/ Image: Pinterest

Expand icon Description of the pic

3/9:

ऐसे में आइए जानते हैं कि आप किस तरह से इसका सेवन कर सकते हैं और लौंग के पानी को पीने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/9:

लौंग के पानी के सेवन का तरीका: एक गिलास पानी में 1 लौंग डालें। फिर इसे 5-7 मिनट तक उबालें। जब पानी गुनगुना हो जाए तो इसे छानकर सोने से पहले चाय की तरह पी लें।
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

5/9:

घटेगा वजन: लौंग मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे फैट जल्दी बर्न होता है। सोने से पहले इसका सेवन शरीर को डिटॉक्स करता है, जिससे धीरे-धीरे वजन घटाने लगता है। 
 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

6/9:

तनाव से राहत: लौंग में मौजूद यूजेनॉल (Eugenol) नामक तत्व तनाव को कम करने और दिमाग को शांत करने में मदद करता है। रात में इसके पानी के सेवन से नींद भी अच्छी आती है। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

7/9:

पाचन होगा दुरुस्त: लौंग का पानी गैस, अपच, और पेट दर्द जैसी समस्याओं में राहत देता है। इसमें पाए जाने वाले यौगिक पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करते हैं, जिससे खाना जल्दी पचता है।
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

8/9:

ओरल हेल्थ: अगर आपको मुंह की दुर्गंध की समस्या है, तो लौंग का पानी इसके लिए काफी असरदार साबित हो सकता है। यह बैक्टीरिया को खत्म कर दांतों और मसूड़ों की सेहत को बेहतर करता है।
 

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

9/9:

इम्यून सिस्टम: लौंग का पानी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स संक्रमण से लड़ते हैं और सर्दी, खांसी व गले की खराश से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। 
 

/ Image: Pexels

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 31 May 2025 at 09:04 IST