korean skin beauty routine to prevent wrinkles and to look young and beautiful

अपडेटेड 12 August 2025 at 21:22 IST

Korean Glow: ग्लास स्किन पाने के लिए चावल के आटे के साथ मिलाएं ये चीजें, नेचुरल ग्लो भी लौटेगा और चेहरा दिखेगा कोरियन जैसा जवां

कोरियन ब्यूटी ट्रेंड में “ग्लास स्किन” यानी कांच जैसी साफ, चमकदार और हेल्दी स्किन का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका चेहरा बिना मेकअप के भी ग्लो करे और जवां दिखे, तो इसके लिए चावल का आटा असरदार हो सकता है। आइये जानते हैं कोरियन ग्लो पाने के लिए कैसे करें चावल के आटे का चेहरे पर इस्तेमाल?

Follow : Google News Icon  
camera icon
1/5
|
Expand icon
|
share gallery
Description of the pic

कोरियन ग्लास ग्लो पाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?

  • 2 चम्मच चावल का आटा
  • 1 चम्मच दही
  • 1 चम्मच शहद
Image: Freepik

camera icon
2/5
|
Expand icon
|
share gallery
Description of the pic

फेस पैक कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले एक साफ बाउल में चावल का आटा डालें।
  • इसमें दही और शहद मिलाएं।
  • आपकी स्किन ऑयली है तो इसमें नींबू का रस भी डाल सकते हैं।
  • इन सबको अच्छे से मिक्स कर के एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
Image: Unsplash

Advertisement
camera icon
3/5
|
Expand icon
|
share gallery
Description of the pic

फेस पैक कैसे लगाएं?

  • पहले चेहरा हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
  • इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं।
  • 15–20 मिनट तक सूखने दें।
  • इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोकर साफ टॉवल से पोंछ लें।
Image: Freepik

camera icon
4/5
|
Expand icon
|
share gallery
Description of the pic

क्या हैं फायदे?

  • चावल का आटा डेड स्किन हटाकर स्किन को ब्राइट करता है।
  • दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है।
  • शहद स्किन को मॉइस्चर देता है और एजिंग के असर को कम करता है।
Image: Freepik

Advertisement
camera icon
5/5
|
Expand icon
|
share gallery
Description of the pic

अगर आप इस पैक को हफ्ते में 2–3 बार लगाते हैं, तो कुछ ही दिनों में स्किन पर नेचुरल ग्लो और निखार नजर आने लगेगा। धीरे-धीरे चेहरा मुलायम, साफ और कोरियन ग्लास स्किन जैसा दिखने लगेगा। 

Image: Unsplash

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 17:14 IST