अपडेटेड 24 June 2025 at 15:28 IST
1/7:
बालों की मजबूती और स्कैल्प की देखभाल के लिए प्याज का रस एक बेहतरीन घरेलू उपाय माना जाता है। प्याज में मौजूद सल्फर और एंटीबैक्टीरियल गुण बालों को पोषण देने के साथ-साथ इसे लंबा भी करता है।
/ Image: Freepik2/7:
प्यास का रस का बालों में तभी फायदा नजर आएगा जब आप इसे सही तरीके से लगाएंगे। तो जानते हैं प्याज के रस का बालों में लगाने का सही तरीका।
/ Image: Pinterest3/7:
सबसे पहले एक या दो प्याज को छीलकर अच्छी तरह धो लें। इसके बाद उन्हें कद्दूकस करें या मिक्सी में पीसकर उसका रस निकाल लें।
/ Image: Freepik4/7:
तैयार प्याज के रस को कॉटन या ब्रश की मदद से सीधे स्कैल्प पर लगाएं। बालों की जड़ों में अच्छे से मालिश करें ताकि रस भीतर तक जाए।
/ Image: Canva5/7:
प्याज के रस लगाने के बाद बालों को किसी शावर कैप से ढक लें और 30 मिनट तक छोड़ दें, ताकि पोषक तत्व अच्छे से स्कैल्प में समा सकें।
/ Image: Freepik6/7:
करीब आधे घंटे बाद बालों को हल्के गर्म पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें। ध्यान रखें कि किसी हार्श केमिकल वाला शैम्पू न इस्तेमाल करें।
/ Image: Freepik7/7:
अच्छे रिजल्ट के लिए इस प्रक्रिया को सप्ताह में कम से कम दो बार दोहराएं। कुछ हफ्तों में फर्क नजर आने लगेगा।
/ Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 15:23 IST