
अपडेटेड 6 October 2025 at 20:44 IST
Kitchen Exhaust Fan Cleaning Tips: किचन का एग्जॉस्ट फैन हो गया गंदा और चिपचिपा? दिवाली से पहले 5 रुपए की इन चीजों से चमकाएं
Kitchen Exhaust Fan Cleaning Tips: क्या आपके किचन का पंखा काला गंदा और चिपचिपा हो गया है तो हमको आपको इस फोटो गैलेरी में विस्तार से बताएंगे। Kitchen Exhaust Fan Cleaning Tips: क्या आपके किचन का पंखा काला गंदा और चिपचिपा हो गया है तो हमको आपको इस फोटो गैलेरी में विस्तार से बताएंगे।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

बेकिंग सोडा से तुरंत साफ होगा पंखा
बेकिंग सोडा ग्रीस हटाने में बेहद कारगर है। एक बाउल में गरम पानी और बेकिंग सोडा मिलाएं।
Image: Freepik
ब्लेड को डुबोएं गरम पानी में
तैयार घोल में फैन के ब्लेड को 15-20 मिनट के लिए डुबो दें। इससे जमी हुई चिकनाई ढीली पड़ जाएगी।
Image: FreepikAdvertisement

नींबू और नमक का करें इस्तेमाल
नींबू में नमक लगाकर ब्लेड और कवर को रगड़ें। यह एक क्लीनर की तरह काम करता है।
Image: Freepik
सिरका से पोंछें
एक कपड़े को सफेद सिरके में डुबोकर सभी पार्ट्स को अच्छे से पोंछें। यह बैक्टीरिया भी मारता है और काले गंदे चिपचिपे मैल दूर होंगे।
Image: FreepikAdvertisement

बेकिंग सोडा और लिक्विड डिशवॉशर से करें
पंखे कि चिपचिपाहट को दूर करने के लिए आप सबसे पहले बेकिंग सोडा और लिक्विड डिशवॉशर को घोल लें और फिर उसे पंखे पर डालकर ब्रश से साफ करें।
Image: Freepik
आलू के रस से करें साफ
पंखे में जमे मैल को साफ करने के लिए आप आलू के रस का इस्तेमाल करें। इससे आपको तुरंत फायदे दिख जाएंगे।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 6 October 2025 at 20:44 IST