
अपडेटेड 8 July 2025 at 13:10 IST
kechua: घर में केंचुओं से कैसे छुटकारा पाएं? ये एक चुटकी सफेद पाउडर आएगा काम
How do you get rid of earthworms permanently: केंचुओं से छुटकारा पाने के लिए कौन सी दवा है? आप बहुत सारे केंचुओं से कैसे छुटकारा पाते हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- फोटो गैलरी
- 3 min read

बारिश में अक्सर लोगों को केंचुए परेशान करते हैं। यदि आप बारिश के मौसम में उनकी बढ़ती संख्या से परेशान हो रहे हैं तो इनसे छुटकारा पाने में कुछ चीजें आपके बेहद काम आ सकती हैं।
Image: freepik
केंचुओं को दूर करने में नमक आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप हर जगह थोड़ा-थोड़ा नमक अच्छे से छिड़कें। नमक की मात्रा थोड़ी ज्यादा डालें, जिससे केंचुए दूर हो सकें।
Image: freepikAdvertisement

नींबू और पानी के इस्तेमाल से भी केंचुओं को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप स्प्रे बोतल में नींबू का रस और समान मात्रा में पानी मिलाएं और…
Image: freepik
इस मिश्रण को उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां पर केंचुए नजर आ रहे हैं। इससे केंचुओं को दूर किया जा सकता है साथ ही इनके अंडों से भी राहत मिल सकती है।
Image: freepikAdvertisement

बता दें कि बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी केंचुओं को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप एक चम्मच में बेकिंग सोडा लें और..
Image: freepik
उसे ड्रेनेज पाइप में डालें। अब आधे घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद तेजी से पानी चला दें। ऐसा करने से केंचुओं और अंडों को पूरी तरीके से खत्म किया जा सकता है।
Image: freepik
पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से केंचुओं को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप प्रभावित स्थानों पर पेट्रोलियम जेली को लगा दें। ऐसा करने से केंचुओं को बाहर किया जा सकता है।
Image: freepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 13:07 IST