
अपडेटेड 7 October 2025 at 17:18 IST
Karwa Chauth 2025 Hair Styles: करवाचौथ के मौके पर साड़ी और सूट दोनों के साथ खूब जचेंगे ये आसान हेयर स्टाइल
करवाचौथ आने वाला है और इस मौके पर सुहागिन महिलायें तैयार होना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में वे ज्यादातर सूट या साड़ी पहनना ही चाहती हैं। इसे खास लुक देने के लिए हेयर का रोल अधिक होता है। तो आइए देखते हैं स्टाइलिश ओर सिम्पल लुक को बरकरार रखने के लिए कुछ बेहतरीन हेयर स्टाइल, जिन्हें आप मिनटों में बना सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आजकल हाई बन हेयर स्टाइल सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसमें आप फ्रन्ट में चाहें तो बालों को छोड़ सकते हैं। सारे बालों को एक साथ बांधकर पोनी टेल बनाकर फिर इस तरह का जूड़ा बनाना चाहिये।
Image: Meta AI
सिम्पल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस तरह साधारण सी पोनीटेल बनाकर बचे बालों को ओपन ही छोड़ सकती हैं। पोनीटेल थोड़ा नीचे ही बनाएं। बालों में गजरा या फूल लगाकर लुक को पूरा कर सकते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement

हाफ बन और बचे बालों की चोटी देखने में काफी खूबसरत दिखाई दे रही है। इसे आप साड़ी के साथ में ट्राई कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल खासकर लंबे बालों पर ज्यादा खिलाकर नजर आता है।
Image: Meta AI
फ्रेंच नॉट स्टाइल एवररग्रीन फैशन में रहता है। इसे आप किसी भी तरह के ट्रडिशनल लुक के साथ में स्टाइल कर सकती हैं। फ्रन्ट में बालों को ओपन छोड़े या ट्विस्ट करके ब्रेड काफी खूबसूरत नजर आएगी।
Image: Meta AIAdvertisement

फ्रन्ट स्टाइलिंग के लिए तरह-तरह की ब्रेड आपको देखने को मिल जाएंगी। इसके लिए आप सबसे सिम्पल और समय बचाने वाली ट्विस्ट करने वाली ब्रेड दे सकती हैं।
Image: Meta AIPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 17:18 IST