
अपडेटेड 8 October 2025 at 11:48 IST
Karwa Chauth Couple Poses: करवाचौथ पर कपल्स के लिए परफेक्ट फोटो पोज आइडियाज, सोशल मीडिया पर हो जाएंगी वायरल!
Karwa Chauth Couple Poses: करवा चौथ की रात को औरतें खूब सजती और संवरती हैं। लेकिन परफेक्ट पोज और नौचुरल एक्सप्रेशन ही उनके फोटो को खास बना सकते हैं। तो आइए हम आपके लिए कुछ कपल पोज लेकर आए हैं। इन्हें आप करवा चौथ पर फोटोशूट करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

थाली वाला पोज
सजी हुई करवाचौथ की थाली में दीपक, मिठाई और छलनी रखकर अपने पार्टनर के साथ मुस्कुराते हुए फोटो लें। यह पोज फेस्टिव टच देने के साथ-साथ प्यार की मिठास भी दर्शाता है।
Image: Instagram
सिन्दूर और मांग का पोज
पति द्वारा मांग में सिन्दूर भरने के पल को कैमरे में कैद करें। ये पोज करवाचौथ के मौके पर काफी ट्रेंडी रहता है।
Image: InstagramAdvertisement

ट्रेडिशनल आउटफिट पोज
आप साड़ी या सूट में और आपके पति कुर्ता-पायजामा पहने हुए, हाथों में हाथ लिए कैमरे की ओर देखें। यह क्लासिक और ग्रेसफुल पोज भारतीय संस्कृति की झलक को खूबसूरती से दर्शाता है।
Image: X
चांद के नीचे कपल पोज
रात के आसमान में चमकते चांद के नीचे कपल को खड़े हुए रोमांटिक अंदाज में फोटो खिचांए। इस तरह की फोटो में हल्की लाइटिंग और नैचुरल बैकग्राउंड फ्रेम को और भी खास बना देता है।
Image: InstagramAdvertisement

छलनी वाला चांद पोज
जब छलनी से पति का चेहरा देखती हैं, वही पल सबसे खूबसूरत होता है। इसे दौरान की फोटो को क्लिक करें। चांद की रोशनी और आपके सजे हाथ इस फोटो को दिल छू लेने वाला बना देता है।
Image: X
कैन्डिड स्माइल पोज
कभी-कभी बिना पोज दिए ली गई तस्वीरें ही सबसे प्यारी लगती हैं। जब आप दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हों, उस पल को कैद करें, यह तस्वीर आपके रिश्ते की सच्ची खुशी दिखाएगी।
Image: Instagram
बैकग्राउंड ब्लर पोज
अगर आप चाहते हैं कि तस्वीरें एलिगेंट और प्रोफेशनल लगें, तो बैकग्राउंड ब्लर रखते हुए कपल पोज दें। इससे आपका लुक फ्रेम में उभरकर आएगा और फोटो को इंस्टाग्राम-परफेक्ट बनाएगा।
Image: Meta Ai
पत्नी का व्रत तोड़ते हुए पोज
जब करवा चौथ की पूजा के बाद पत्नी का निर्जला व्रत तोड़ते हुए, जब पति उसे पानी पिलाएं, उस पल को कैमरे में कैद करें।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 11:48 IST