
अपडेटेड 5 September 2025 at 20:43 IST
Kareena Kapoor Fitness Tips: 44 की उम्र में करीना कैसे दिखती हैं 30 की? फिटनेस ट्रेनर ने खोला सीक्रेट राज, VIDEO
Kareena Kapoor Fitness Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान 44 साल की उम्र में भी एकदम फिट दिखती हैं। उनकी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन का राज हाल ही में उनकी ट्रेनर रूपल सिद्ध ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में करीना एनर्जेटिक वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर एक्ट्रेस के फैंस और दर्शक सभी लोग हैरान हैं। आइए जानते हैं करीना की फिट बॉडी का असली सीक्रेट का राज।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

करीना कपूर अपनी उम्र के साथ ही और भी ज्यादा फिट होती जा रही हैं। उनके वर्कआउट का वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात का सबूत बन रहा है कि अपनी बॉडी पर मेहनत करके फिटनेस पाना आसान है।
Image: Instagram
वीडियो में करीना सिंगल लेग रेज प्लैंक करती नजर आ रही हैं। एक्सरसाइज कोर और बैलेंस को स्ट्रांग बनाने के लिए परफेक्ट मानी जाती है।
Image: Instagram
Advertisement

एक्ट्रेस प्लैंक हिप डिप्स भी करती नजर आ रही हैं, जो कमर और एब्स को टोन करने में मदद करता है।
Image: Instagram
वर्कआउट में वह रेज हिल स्क्वैट्स भी कर रही हैं, जिससे लेग्स और थाई की मसल्स स्ट्रांग होती हैं।
Image: Instagram
Advertisement

करीना ने केटलबेल स्क्वैट्स भी किए। यह स्ट्रेंथ और कैलोरी बर्निंग दोनों के लिए शानदार माना जाता है।
Image: Instagram
वर्कआउट में उनका फोकस कार्डियो और स्ट्रेंथ दोनों पर रहा। केटलबेल हैंड स्विंग ने उनकी एनर्जी और स्टैमिना को और बढ़ाया।
Image: Instagram
फिटनेस ट्रेनर रूपल सिद्ध का कहना है कि करीना हमेशा अपना 100 प्रतिशत देते हैं। उनके साथ ट्रेनिंग करना एक लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है।
Image: Instagram
ट्रेनर का मानना है कि वर्कआउट करने से कैलोरी बर्न होती है, जिससे हार्ट, लंग्स फिट और स्टैमिना बढ़ता है। साथ में बॉडी टोंड होती है। एंडॉर्फिन रिलीज होता है जिससे मूड फ्रेश और स्ट्रेस-फ्री होती है।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 5 September 2025 at 20:43 IST