अपडेटेड 4 July 2025 at 15:38 IST
1/6:
कहां से आते हैं ये कानखजूरे?
यह गंदे और डरावने दिखने वाले कानखजूरे गीली जगहों पर आते हैं। ज्यादातर यह बाथरूम की नाली और किचन के सिंक में से बाहर आते हैं।
/ Image: Freepik2/6:
क्यों आते हैं घर में कानखजूरे?
बारिश के दिनों में घर बार-बार कीचड़ आने के कारण गीला हो जाता है और फर्श पर पानी आने से कानखजूरे पनपने लगते हैं।
/ Image: Shutterstock3/6:
नमक और हल्दी है असरदार
हल्दी में मौजूद तत्व इन गंदे कनखजूरों को कोसों दूर भागने में मदद करते हैं। वहीं नमक इन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है।
/ Image: Shutterstock4/6:
सिरका और बेकिंग पाउडर
सिरके की गंध से कानखजूरे भाग जाते हैं। घर में आप इन दोनों को स्प्रे की तरह छिड़क सकते हैं।
/ Image: Shutterstock5/6:
लौंग और दालचीनी का पाउडर
इन दोनों की तीखी महक सभी कीड़े मकोड़ों को भगा देती है। आप इन्हें पीसकर पाउडर एक कपड़े में बांधकर किचन या बाथ रूम में रख सकते हैं।
/ Image: Shutterstock6/6:
कानखजूरे भगाने के लिए क्या करें?
पब्लिश्ड 3 July 2025 at 23:45 IST