
अपडेटेड 9 September 2025 at 20:07 IST
Kala Tawa Kaise Saaf Karen: जल गया तवा या काली हो गई कड़ाही? 2 रुपये की इस चीज से हो जाएंगे चमाचम, VIDEO
Clean Dirty Iron Tawa: रसोई में खाना बनाते समय लोहे का तवा या कड़ाही अक्सर काली पड़ जाती है। उसपर एक मोटी सी जिद्दी परत जम जाती है। ऐसे में आप घर पर ही एक आसान ट्रिक से इस जिद्दी कालेपन को साफ कर सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बहुत बार खाना पकाते समय आपका लोहे का तवा या कड़ाही जल जाती है जिसकी वजह से वो काली हो जाती है। ये कालापन आसानी से नहीं निकलता। अगर आप भी इस जिद्दी दाग से परेशान हैं तो टेंशन मत लें।
Image: freepik
indian_vlogger_pinki नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने काले तवे को साफ करने की एक आसान सी ट्रिक बताई है। इसके लिए आपको शैंपू के पैकेट, नमक, नींबू की जरूरत पड़ेगी। उनका दावा है कि इससे कालापन निकल जाएगा।
Image: freepikAdvertisement

आप सबसे पहले तवे को गैस पर रख दो और उसके ऊपर 2 चम्मच शैंपू और एक चम्मच नमक डाल दो। दोनों को मिलाकर अच्छे से भून लें।
Image: indian_vlogger_pinki/instagram
फिर उसमें आधा ग्लास पानी और आधा नींबू निचोड़ लें। उस नींबू के छिलके को उसी पानी में डाल लें और फोर्क से पकड़कर उसे तवे पर घिसने लगें।
Image: indian_vlogger_pinki/instagram
Advertisement

याद रखें कि इस दौरान गैस ऑन ही रखें। जैसे-जैसे आप नींबू को तवे या कड़ाही पर घिसते जाएंगे, उसका कालापन वैसे-वैसे साफ होता जाएगा। फिर उस घोल को कटोरी में निकालकर तवे को एक बार फिर अच्छे से साफ करें।
Image: indian_vlogger_pinki/instagram
ये आसान सा प्रोसेस करेंगे तो आप देखेंगे कि आपके लोहे के तवे और कड़ाही का कालापन और दाग लगभग साफ हो चुका है। आप भी इसे ट्राय जरूर कीजिए।
Image: indian_vlogger_pinki/instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 20:05 IST