
अपडेटेड 12 September 2025 at 20:56 IST
Homemade Thick Creamy Curd: घर पर 2 चम्मच जामन से जमेगी मोटी क्रीम वाली हलवाई जैसा दही, अपनाएं ये आसान स्टेप्स
Homemade Thick Creamy Curd: घर पर हलवाई जैसी मलाईदार दही जमाने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स। सिर्फ 2 चम्मच जामन से आप ऐसे दही जमा सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

दही न सिर्फ स्वाद बढ़ाती है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। यह शरीर को ठंडक पहुंचाती है, पाचन दुरुस्त करती है और इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाती है।

अक्सर बाजार से लाई गई दही खट्टी या पतली होती है, ऐसे में अगर आप घर पर ही हलवाई जैसी गाढ़ी और मलाईदार दही जमाना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके लिए हैं।
Advertisement

स्टेप 1: फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल करें। दही जितनी गाढ़ी चाहिए, दूध भी उतना ही रिच होना चाहिए।

स्टेप 2: सही मात्रा में जामन को बर्तन के अंदर पूरी तरह लगाएं। एक लीटर दूध में 1 चम्मच फ्रेश दही चाहिए। Image: @FoodieFemmePooja
Advertisement

स्टेप 3: सही बर्तन और तापमान चुनें। मिट्टी, कांच या स्टील के बर्तन सबसे बेहतर माने जाते हैं।

स्टेप 4: धैर्य रखें, समय से पहले न छुएं। दही को जमने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है। आप चाहे तो ये वीडियो भी देख सकते हैं।

इन 4 आसान स्टेप्स को फॉलो करके, आप घर पर भी हलवाई जैसी गाढ़ी, मलाईदार और स्वादिष्ट दही आसानी से जमा सकते हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 12 September 2025 at 19:32 IST