Akshardham temple

Updated January 14th, 2024 at 22:30 IST

Makar Sankranti: अक्षरधाम मंदिर में पतंग और मांझें से हुआ श्रीकृष्ण का श्रृंगार, देखें मनमोहक फोटोज

Makar Sankranti के शुभ मौके पर अक्षरधाम मंदिर में कृष्ण भगवान का एकदम अनोखे अंदाज में श्रृंगार किया गया, जिसकी फोटोज आपका मन मोह लेगी।

Reported by: Sadhna Mishra

1/6: Rajasthan-Jaipur, Akshardham temple Photos: देशभर में मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान के जयपुर में स्थित अक्षरधाम मंदिर की कुछ फोटोज सामने आई हैं। / Image: social media

2/6: मकर संक्रांति के मौके पर भगवान कृष्ण का बेहद की अनोखे अंदाज में श्रृंगार किया गया है। कृष्णा का ये रूप इतना सुंदर लग रहा है जो आपका भी मन मोह लेगा। / Image: social media

3/6: तस्वीरों में देखा जा सकता है, कि भगवान कृष्ण का श्रृंगार पतंग और मांझे से किया गया है, जो देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है। / Image: social media

4/6: अक्षरधाम मंदिर के अंदर की सामने आई फोटोज में श्री हरिकृष्ण महाराज, श्री गोविंद देवजी और राधा रानी का रूप बहुत ही मनमोहक नजर आ रहा है। / Image: social media

5/6: श्रीहरि नारायण को समर्पित अक्षरधाम मंदिर 10वीं-20वीं शताब्दी के बीच बनवाया गया था।/ Image: social media

6/6: जयपुर में स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। यह दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर परिसर के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। / Image: social media

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published January 14th, 2024 at 22:30 IST

Whatsapp logo