Advertisement
AC

अपडेटेड 11 June 2025 at 13:26 IST

पूरे दिन AC में रहने से कौन-सी बीमारी होती है? जानें

Side effects of air conditioner on human body: AC चलाने से कौन सी बीमारी होती है? मनुष्य पर एसी के हानिकारक प्रभाव क्या हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

तेज गर्मी के चलते लोग पूरे दिन और पूरी रात एसी चलाते हैं। लेकिन वो ये नहीं जानते कि पूरे दिन एसी में रहने से या एसी का ज्यादा इस्तेमाल करने से सेहत पर क्या प्रभाव पड़ता है। 

/ Image: FREEPIK

Expand icon Description of the pic

2/8:

बता दें कि हमारी नाक के अंदर मौजूद म्यूकस ड्राई होने लगते हैं, जिसके कारण न केवल इन्फेक्शन की समस्या हो जाती है बल्कि…

/ Image: FREEPIK

Expand icon Description of the pic

3/8:

 सांस के जरिए नाक में कीटाणु और वायरस प्रवेश करते हैं जो परेशानी पैदा कर सकते हैं। एसी के ज्यादा इस्तेमाल से व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है। 

/ Image: FREEPIK

Expand icon Description of the pic

4/8:

एसी के नीचे बैठना न केवल शरीर में तकलीफ बढ़ाता है बल्कि इससे एलर्जी और अस्थमा की समस्या भी बढ़ सकती है। 

/ Image: FREEPIK

Expand icon Description of the pic

5/8:

यदि आपके शरीर में पानी की पहले से ही कमी है और आप पूरे दिन एसी के नीचे बैठते हैं तो डिहाइड्रेशन की समस्या का शिकार हो सकते हैं। इससे शरीर में पानी की मात्रा धीरे-धीरे कम होने लगती है।

/ Image: FREEPIK

Expand icon Description of the pic

6/8:

एसी के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा रूखी बन सकती है। ये स्किन से नेचुरल नमी को खींचता है और इसके इस्तेमाल से स्किन में इंफेक्शन आदि समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

/ Image: FREEPIK

Expand icon Description of the pic

7/8:

गर्मी में गर्म हवाएं चलती हैं, जिससे आंखों को नुकसान पहुंचता है परंतु एसी की हवा भी आंखों को नुकसान ही पुहंचाती है, इसके कारण आंखों में जलन, खुजली, इन्फेक्शन आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

/ Image: FREEPIK

Expand icon Description of the pic

8/8:

ज्यादा देर एसी के सामने बैठने से हड्डियों का दर्द और बढ़ सकता है इससे अलग लोग जोड़ों में दर्द और हड्डियों में चमक जैसी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं। 

/ Image: representative

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 13:26 IST