अपडेटेड 9 June 2025 at 10:48 IST
1/7:
इससे पति पत्नी के रिश्ते में और मजबूती आती है। लेकिन लोगों को हनीमून पर जाने से पहले अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखना जरूरी है।
/ Image: Freepik2/7:
आप जब भी ट्रिप प्लान करें तो सुरक्षा को सबसे पहले रखें। किसी ऐसी जगह पर न जाएं जो एकदम सुनसान हो या कोई आता जाता ना हो। हमेशा थोड़ी भीड़ वाली जगह पर जाएं।
/ Image: X3/7:
ध्यान रखें कि उस जगह का चुनाव न करें, जिसके बारे में आपको खास जानकारी ना हो। होटल बुकिंग के लिए रिटर्न टिकट तक सब कुछ पहले करवाएं, जिससे कि स्ट्रेस कम हो।
/ Image: Royal Enfield4/7:
यदि पहाड़ों पर जा रहे हैं तो मौसम का ध्यान रखें और यह चेक करें कि होटल की लोकेशन कितनी दूर है।
/ Image: Unsplash5/7:
पहाड़ों पर जाने के बाद किसी अपने को अपनी लाइव लोकेशन जरूर भेजते रहें। आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को जरूर लेकर जाएं। जैसे पासपोर्ट, वीजा, आधार कार्ड आदि, जिससे आपको आगे परेशानी का सामना न करना पड़े।
/ Image: X6/7:
पहाड़ों पर हनीमून मना रहे हैं तो किसी स्थानीय गाइड की मदद जरूर ले लें वरना चुनौती भरा सफर हो सकता है ।
/ Image: Unsplash7/7:
जहां जा रहे हैं वहां कि डिटेल्स पहले से ही जान लें। गूगल पर कुछ फेक वेबसाइट्स हैं उन पर भरोसा ना कर के ऑफिशल वेबसाइट पर ध्यान दें।
/ Image: Freepikपब्लिश्ड 9 June 2025 at 10:48 IST