Advertisement
If your child gets wet in rain do this immediately

अपडेटेड 23 June 2025 at 21:11 IST

बारिश में अगर भीग जाए आपका बच्चा तो तुरंत करें ये काम, नहीं पड़ेगा बीमार

बरसात का मौसम चल रहा है और बच्चों को बारिश बहुत पसंद होती है। वे बारिश देखते ही बारिश में भीगने निकल जाते हैं। अब बच्चे हैं वो तो खेलेंगे लेकिन हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उन बच्चों का ख्याल रखें और उन्हें बीमार ना पढ़ने दे। अगर आपके बच्चों को भी बारिश में खेलना पसंद है, भीगना पसंद है तो आप सावधान हो जाइए। बारिश में भीगने से आपके बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे बीमार ना पड़े तो बारिश में भीगने के तुरंत बाद ही इन उपायों को करें, इससे आपके बच्चे बीमार नहीं पड़ेंगे।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

अगर आपका बच्चा स्कूल से आते हुए बारिश में भीग जाता है तो तुरंत उसके गीले कपड़े और मुझे बदल दें ऐसा करने से बच्चे को ठंड नहीं लगेगी।

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

2/6:

इसके बाद पूरे शरीर को टॉवल से अच्छी तरीके से साफ करें और शरीर को सूखने दें।
 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

3/6:

अगर बच्चा पानी में ज्यादा भी गया है तो नमक वाले गुनगुने पानी से गरारे करवा ऐसा करने से गले में इन्फेक्शन नहीं होता है।

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

4/6:

बच्चों के तलवे में गर्म सरसों के तेल से मालिश करें इससे बच्चा थकान महसूस नहीं करेगा।

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

5/6:

बच्चों का शरीर पहुंच कर उसे सूखे कपड़े पहना है और सूप या फिर हल्दी वाला दूध या अदरक की चाय पिलाएं इससे उसे जुकाम या बुखार नहीं होगा।
 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

6/6:

और हां अगर इसके बाद भी बुखार या जुकाम जैसे लक्षण दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। 

/ Image: AI

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 21:11 IST