Advertisement
dampness relief

अपडेटेड 4 July 2025 at 19:18 IST

Home Tips: बारिश के मौसम में घर में सीलन ही सीलन, बदबू से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगी राहत

दीवार पर सीलन लगना आज के समय में सबसे बड़ी समस्या है। सीलन दीवार की खूबसूरती और पेंट को बिगाड़ देता है। यह दिखने में भी खराब लगता है और इसकी वजह से गंदगी भी ज्यादा होती है। आइए जानते हैं कि सीलन से कैसे बचें।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

सीलन की वजह से घर में अलग सी बदबू भी आने लगती है। अगर आप सीलन की समस्या से निजात चाहते हैं, तो सबसे पहले देखें कि कहीं पानी की पाइप से कोई रिसाव तो नहीं हो रहा।

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

2/6:

कई बार दीवार में दरार होने की वजह से भी पानी का रिसाव होने लगता है। इसलिए सबसे पहले किसी प्लंबर या फिर मिस्त्री को लाकर अपना घर दिखाएं।

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

3/6:

घर के खिड़की दरवाजे खोल दें और कमरे में धूप आने दें। धूप आने से घर के अंदर की नमी कम होती  है और सीलन भी कम होने लगते हैं।

/ Image: canva

Expand icon Description of the pic

4/6:

किचन और बॉथरूम घर की एक ऐसी जगह है, जहां पानी का इस्तेमाल ज्यादा होने की वजह से यहां नमी बनी रहती है। इशलिए यहां एग्जॉस्ट फैन लगाकर रखें।

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

5/6:

घर में नमी ज्यादा होने पर आप डीह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप नमक का इस्तेमाल सीलन और उसपर लगने वाले फफूंदे को लड़ने में मदद करता है।

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

6/6:

पेड़-पौधे या गमलों को घर की दीवार से सटाकर ना रखें। इससे दीवार पर नमी आ सकती है, जिसकी वजह से सीलन की दिक्कत होगी।

/ Image: Canva

पब्लिश्ड 4 July 2025 at 19:18 IST