
अपडेटेड 28 July 2025 at 22:51 IST
Black Hair Remedy: मेथी दाना के साथ मिलाकर लगाएं ये चीजें, सफेद बाल हो जाएंगे काले, नहीं पड़ेगी जुल्फों को डाई करवाने की जरूरत
आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद होना आम बात हो गई है। तनाव, गलत खानपान, नींद की कमी और केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स की वजह से बालों का रंग जल्दी उड़ने लगता है, लेकिन बार-बार हेयर डाई या कलर करवाना भी बालों को और नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में एक घरेलू उपाय है जो पूरी तरह नेचुरल है और बालों को बिना साइड इफेक्ट काला और मजबूत बना सकता है। आइये जानते हैं क्या है वो घरेलू उपाय और जानेंगे इसके फायदे-
- फोटो गैलरी
- 1 min read

काले बालों के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?
- मेथी दाना
- आंवला पाउडर

मेथी दाना को बालों में लगाने के फायदे
- बालों की जड़ों को मजबूत करता है।
- बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और समय से पहले सफेद होने से रोकता है।
Advertisement

आंवला पाउडर को बालों में लगाने के फायदे
- आंवला बालों को नेचुरली काला करता है।
- बालों का वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करता है।
- डैंड्रफ को कम करता है।

काले बालों के लिए घरेलु उपाय
एक चम्मच मेथी दाना रातभर पानी में भिगो दें और सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें 1-2 चम्मच आंवला पाउडर मिला लें और थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
Image: shutterstockAdvertisement

इस पेस्ट को जड़ों से लेकर बालों की लंबाई तक लगाएं। 30–40 मिनट बाद शैम्पू और कंडीशनर से धो लें। इस हेयर पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 22:51 IST