Advertisement
चींटियों से छुटकारा

अपडेटेड 27 June 2025 at 14:58 IST

दीवारों पर चढ़ने लगी हैं चींटियां? ये 5 रुपये का नुस्खा दूर करेगा समस्या

How to get rid of ants in the house quickly: घर में चींटियों से छुटकारा पाने का सबसे तेज़ तरीका क्या है? कौन सा घरेलू उपाय चींटियों को भगाता है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/10:

घर की सफाई करने के बावजूद भी दीवारों पर, जमीन पर या कहीं भी चीटियां नजर आएं तो उन्हें हम निकालने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। ऐसे ही कुछ तरीके यहां दिए जा रहे हैं। 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

2/10:

बता दें कि चीटियों को दूर करने में विनेगर और पानी आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर छिड़काव करें। इससे फायदा होगा। 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

3/10:

पुदीने के पत्ते का रस भी चींटियों को दूर करने में उपयोगी है। ऐसे में आप पुदीने के पत्तों को पीस लें। अब बने पेस्ट में पानी मिलाएं। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

4/10:

इसके बाद आप बने मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरें और इससे छिड़काव करें। ऐसा करने से चींटियों को बाहर किया जा सकता है। 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

5/10:

बता दें कि टी ट्री ऑयल के माध्यम से भी आप चीटियों को दूर कर सकते हैं। ऐसे में पानी में टी ट्री ऑयल को मिलाएं और इससे छिड़काव करें। ऐसा करने से फायदा हो सकता है।

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

6/10:

नींबू के रस के इस्तेमाल से भी चीटियों को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप पानी में 15 से 20 बूंद नींबू के रस की मिलाएं। अब बने मिश्रण से छिड़काव करें। 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

7/10:

अब आप बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और उन जगहों पर छिड़कें, जहां चीटियां अधिक दिख रही हों। ऐसा करने से चींटियों को दूर किया जा सकता है। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

8/10:

बता दें कि कॉफी और दालचीनी पाउडर दोनों ही हमारी रसोई में मौजूद होते हैं। वहीं ये दोनों चींटियों को भी दूर करने में उपयोगी हैं।

/ Image: Feepik

Expand icon Description of the pic

9/10:

ऐसे में आप कॉफी और पाउडर के मिश्रण को मिक्स करें और बने पाउडर को दीवार के किनारे पर छिड़कें। इससे चींटियां भागती हुई नजर आएंगी। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

10/10: समान मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाकर जहां चींटियां नजर आएं वहां डालें। बाजार में मिलने वाला लक्ष्मण रेखा भी चीटियों को भगाने के लिए कारगार होता है। / Image: Shutterstock

पब्लिश्ड 27 June 2025 at 14:54 IST