अपडेटेड 27 June 2025 at 14:58 IST
1/10:
घर की सफाई करने के बावजूद भी दीवारों पर, जमीन पर या कहीं भी चीटियां नजर आएं तो उन्हें हम निकालने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। ऐसे ही कुछ तरीके यहां दिए जा रहे हैं।
/ Image: AI2/10:
बता दें कि चीटियों को दूर करने में विनेगर और पानी आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर छिड़काव करें। इससे फायदा होगा।
/ Image: AI3/10:
पुदीने के पत्ते का रस भी चींटियों को दूर करने में उपयोगी है। ऐसे में आप पुदीने के पत्तों को पीस लें। अब बने पेस्ट में पानी मिलाएं।
/ Image: Shutterstock4/10:
इसके बाद आप बने मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरें और इससे छिड़काव करें। ऐसा करने से चींटियों को बाहर किया जा सकता है।
/ Image: AI5/10:
बता दें कि टी ट्री ऑयल के माध्यम से भी आप चीटियों को दूर कर सकते हैं। ऐसे में पानी में टी ट्री ऑयल को मिलाएं और इससे छिड़काव करें। ऐसा करने से फायदा हो सकता है।
/ Image: AI6/10:
नींबू के रस के इस्तेमाल से भी चीटियों को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप पानी में 15 से 20 बूंद नींबू के रस की मिलाएं। अब बने मिश्रण से छिड़काव करें।
/ Image: AI7/10:
अब आप बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और उन जगहों पर छिड़कें, जहां चीटियां अधिक दिख रही हों। ऐसा करने से चींटियों को दूर किया जा सकता है।
/ Image: Freepik8/10:
बता दें कि कॉफी और दालचीनी पाउडर दोनों ही हमारी रसोई में मौजूद होते हैं। वहीं ये दोनों चींटियों को भी दूर करने में उपयोगी हैं।
/ Image: Feepik9/10:
ऐसे में आप कॉफी और पाउडर के मिश्रण को मिक्स करें और बने पाउडर को दीवार के किनारे पर छिड़कें। इससे चींटियां भागती हुई नजर आएंगी।
/ Image: Freepik10/10: समान मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाकर जहां चींटियां नजर आएं वहां डालें। बाजार में मिलने वाला लक्ष्मण रेखा भी चीटियों को भगाने के लिए कारगार होता है। / Image: Shutterstock
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 14:54 IST