
अपडेटेड 25 August 2025 at 21:12 IST
Termite Problem: लकड़ी की अलमारी के कोने-कोने से दीमक हो जाएगा साफ, तुरंत करें मुफ्त का यह उपाय, फर्नीचर दिखेगा चकाचक
लकड़ी के फर्नीचर और अलमारियां हर घर में होती हैं, लेकिन दीमक इन्हें अंदर से खोखला कर देती है। धीरे-धीरे दीमक लकड़ी की सतह पर छोटे-छोटे छेद बना देती है और पाउडर जैसी धूल निकलने लगती है। अगर समय रहते इसे रोका न जाए तो आपकी अलमारी या फर्नीचर पूरी तरह खराब हो सकता है। दीमक से छुटकारा पाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं, बल्कि घर में मौजूद कुछ आसान और मुफ्त उपाय अपनाकर आप इन्हें तुरंत साफ कर सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

कपूर का इस्तेमाल
कपूर को अलमारी के अंदर रखने से दीमक और दूसरी कीड़े-मकौड़े पास भी नहीं आते। इसे कपड़ों के बीच और अलमारी के कोनों में रख दें।
Image: Canva
नीम का तेल
नीम का तेल दीमक के लिए नेचुरल जहर का काम करता है। बस थोड़े से नीम तेल को कॉटन में भिगोकर अलमारी के कोनों और दीमक वाले हिस्सों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में दीमक गायब हो जाएंगे।
Image: canvaAdvertisement

सरसों का तेल
सरसों का तेल भी दीमक को भागाने में कारगर है। जहां-जहां दीमक दिखाई दे, वहां सरसों का तेल अच्छे से लगाएं। तेल की गंध और उसका असर दीमक को तुरंत खत्म कर देता है।
Image: Shutterstock
धूप और हवा आएगी काम
अलमारी को लंबे समय तक बंद रखने से नमी बढ़ जाती है और दीमक पनपने लगते हैं। समय-समय पर अलमारी खाली करके धूप और ताजी हवा लगवाएं। इससे दीमक भागते हैं।
Image: freepikAdvertisement

हल्दी का पाउडर
हल्दी में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-इंफेक्शन गुण दीमक को मारने का काम करते हैं। जहां दीमक दिखाई दे, वहां हल्दी पाउडर छिड़क दें।
Image: FreepikPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 21:12 IST