
अपडेटेड 3 June 2025 at 15:48 IST
बारिश के मौसम में किचन-घर में लाल-काली चींटियों ने डाल रखा है डेरा? बिना खर्च अपनाएं ये नुस्खा, मिल जाएगा छुटकारा
बारिश में एक समस्या में जो आम है वो है चीटियों की। बारिश के बाद जमीन में मौजूद चीटियों के बिल पानी से भर जाते हैं, ऐसे में ये लाल और काली चीटियां अपने ठिकाने छोड़कर घरों की ओर रूख करने लगती हैं। ऐसे में लोग अक्सर यह जानना चाहते हैं कि इनसे कैसे छुटकारा पाया जाए। घर में बच्चों की वजह से लोग बिना किसी जहरीले कीटनाशक का इस्तेमाल किए चिट्टियों को भगाना चाहते हैं। तो बता दें कि घरेलू उपायों से भी इन चीटियों को प्रभावी तरीके से रोका जा सकता है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

बारिश के मौसम में किचन, बाथरूम और घर के कोनों में चीटियों का जमावड़ा आम बात हो जाती है। ऐसे में लोग अक्सर यह जानना चाहते हैं कि इनसे कैसे छुटकारा पाया जाए। Image: Freepik

नींबू और पानी का घोल जो चीटियों को दूर रखने में सहायक होते हैं। एक कप पानी में नींबू का रस मिलाकर उस घोल को घर के कोनों में छिड़कें। Image: Feepik
Advertisement

दालचीनी की तेज गंध चीटियों को पसंद नहीं होती। प्रभावित जगहों पर इसका पाउडर छिड़कना कारगर साबित हो सकता है। Image: Freepik

बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और उन जगहों पर छिड़कें जहां चीटियां अधिक दिख रही हों। Image: Freepik
Advertisement

थोड़ी सी मात्रा में बोरिक पाउडर में चीनी मिलाकर घर के कोनों में रखें। चींटियां इसे खींचकर अपने बिलों तक ले जाती हैं, जिससे वो घर से निकल जाती है। Image: Shutterstock

समान मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाकर जहां चींटियां नजर आएं वहां डालें। बाजार में मिलने वाला लक्ष्मण रेखा भी चीटियों को भगाने के लिए कारगार होता है। Image: Shutterstock
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 15:48 IST