
अपडेटेड 25 May 2025 at 21:20 IST
गर्मी में जमीन पर घूमने लगी हैं छिपकलियां? जानें भगाने का सबसे आसान तरीका
Lizard remove from home spray: छिपकलियों को कैसे भगाया जाए? छिपकलियों को क्या दूर रखता है? छिपकलियों को बिना मारे घर से कैसे निकालें? जानें इस लेख के माध्यम से...
- फोटो गैलरी
- 1 min read

How to Remove Lizards from home: छिपकलियां दीवारों के साथ-साथ जमीनों पर भी दिखती हैं। ऐसे में छिपकलियों से छुटकारा दिलाने में ये उपाय उपयोगी हैं।
Image: freepik
छिपकली से छुटकारा दिलाने में काली मिर्च आपके काम आ सकती है। इसके अलावा आपके पास लहसुन होना भी बेहद जरूरी है।
Image: freepikAdvertisement

ऐसे में आप सबसे पहले लहसुन को पीसें और काली मिर्च का पाउडर बनाएं। अब आप एक स्प्रे बोतल में 1 लीटर पानी भरें और...
Image: freepik
उसमें लहसुन की कली का पेस्ट और काली मिर्च का पाउडर डालें। आप इसे रात भर ऐसे ही छोड़ दें। अगले दिन बने मिश्रण को घर के कोने कोने में छिड़कें। फायदा होगा।
Image: x/@magardnetAdvertisement

छिपकलियों को दूर करने में दालचीनी भी आपके बेहद काम आ सकती है। इसके अलावा आपके पास पुदीने की पत्ती का पेस्ट और लौंग भी होनी चाहिए।
Image: Freepik
अब आप सबसे पहले दालचीनी का पाउडर बना लें। साथ ही पुदीने के पत्तों को पीस लें और लौंग को भी पीस लें।
Image: freepik
अब आप 1 लीटर पानी में तीनों को डालें और 5 से 6 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर मिश्रण के घुलने पर आप इसे घर के कोने कोने में छिड़कें।इससे फायदा होगा।
Image: freepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 21:20 IST