
अपडेटेड 13 July 2025 at 16:55 IST
Pressure Cooker Cleaning: जले खाने से कुकर हो गया है काला ? ये आसान और सस्ते उपाय बनाएंगे इसे चमचमाता
अक्सर जल्दी में खाना बनाते समय कुकर में खाना जल जाता है। ऐसे में कुकर का तला और किनारे भी काले पड़ जाते हैं। इस दौरान कुकर को साफ करना एक मुश्किल टास्क बन जाता है, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ घरेलू और सस्ते उपाय अपनाकर आप अपने कुकर को फिर से चमचमाता हुआ बना सकते हैं। आइए जानें वो आसान टिप्स जो आपके काम आ सकते हैं-
- फोटो गैलरी
- 1 min read

बेकिंग सोडा और नींबू का कमाल
कुकर के जले हुए हिस्से पर बेकिंग सोडा छिड़कें। ऊपर से आधा नींबू रगड़ें या उसका रस डालें। थोड़ी देर छोड़ दें और फिर स्क्रबर से रगड़ें। कुकर एकदम साफ और चमकदार हो जाएगा।
Image: freepik
डिश वॉशिंग लिक्विड और गर्म पानी का घोल
कुकर में गर्म पानी डालें और कुछ बूंदें डिश लिक्विड की मिलाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर नॉर्मल स्क्रबर से धो लें।
Image: Unsplash (Representative Image)Advertisement

नमक और आलू का उपाय
आलू की स्टार्च और नमक की खराश मिलकर जिद्दी दागों को हटाने में मदद करती है। आधा कटा हुआ आलू लें और उस पर नमक लगाएं। इसे कुकर के काले हिस्से पर रगड़ें। फिर साधारण पानी से धो लें।
Image: Shutterstock
इन बातों को रखें ध्यान
- हमेशा कुकर साफ करते समय सीटी और रबर निकाल लें अन्यथा इनमें खाना फस जाता है।
- कुकर को इस्तेमाल करने और धोने से पहले थोड़ी देर पानी में भिगोकर रख दें। यह दाग को जमने नहीं देगा।
Advertisement

सिरका और पानी का घोल
कुकर में आधा कप सिरका और एक कप पानी डालें। इसे कुछ मिनट उबालें। ठंडा होने पर स्क्रबर से साफ करें। साफ करने से लेकर बदबू हटाने में यह तरीका मदद करेगा।
Image: FreepikPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 16:55 IST