अपडेटेड 2 July 2025 at 14:06 IST
1/8:
Tulsi Ke Paudhe se Kide Kaise Hataye: बरसात के मौसम में अक्सर पेड़ पौधों पर कीड़े लग जाते हैं। ऐसा ही हाल कुछ तुलसी के पौधे के साथ होता है।
/ Image: freepik2/8:
बता दें कि तुलसी के पौधे की सही देखभाल न की जाए तो ये जल्दी से मुरझा जाता है और कीड़े लग जाते हैं। ऐसे में कुछ चीजों के इस्तेमाल से आप अपने पौधे को बचा सकते हैं।
/ Image: freepik3/8:
यदि तुलसी के पौधे पर नीम का तेल छिड़का जाए तो इससे न केवल कीड़ों से राहत मिल सकती है बल्कि तुलसी के पौधे जीवित भी नजर आ सकते हैं।
/ Image: Freepik4/8:
ऐसे में आप एक लीटर पानी में दो बड़े चम्मच नीम के तेल को मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। अब बने मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें और उसे उस-उस स्थान पर छिड़कें…
/ Image: Freepik5/8:
जहां कीड़े लगे हैं। ऐसा करने से पौधे से कीड़े दूर होते नजर आएंगे। बता दें कि नमक के इस्तेमाल से भी आप तुलसी के पौधे से कीड़े हटा सकते हैं।
/ Image: Shutterstock6/8:
ऐसे में आप 1 लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच नमक मिलाएं और बने मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें। अब प्रभावित स्थान पर छिड़काव करें।
/ Image: Shutterstock7/8:
ऐसा करने से कीड़ों से राहत मिल सकती है। साथ ही कुछ कीटों को भी दूर भगाया जा सकता है। बता दें कि आप जहां पर भी कीड़े लगे हैं उस पर यदि…
/ Image: Freepik8/8:
तेज धार पानी की मारें तो इससे भी काले कीड़े, सफेद कीड़े, मकड़ियां आदि दूर हो सकती हैं। ऐसा आप सुबह की धूप में करें।
/ Image: Freepikपब्लिश्ड 2 July 2025 at 14:06 IST