
अपडेटेड 10 July 2025 at 16:10 IST
Take Care of Clothes: बारिश में कपड़ों में आ रही है सीलन? बदबू से हैं परेशान तो सिर्फ 5 रुपये में आसान घरेलू उपाय से मिलेगा छुटकारा
बारिश के मौसम में एक समस्या जो आम होती है, वो है कपड़े सुखाने का। धूप कम निकलने की वजह से कपड़े सुखते नहीं हैं, जिसकी वजह से कपड़ों से सीलन की गंदी बदबू आने लगती है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान घरेलू नुस्खे जिसे अपनाकर आप कपड़ों से सीलन की बदबू दूर सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अधिकतर लोग कपड़ों की बदबू से निजात पाने के लिए फैब्रिक फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठता है। हम आपको बता रहे हैं कुछ सस्ते और घरेलू उपाय जो काफी असरदार भी है।
Image: Freepik
हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान घरेलू टिप्स जिनकी मदद से आप अपने कपड़ों को ताजगी और खुशबूदार बनाए रख सकते हैं, वो भी बिना ज्यादा खर्च किए।
Image: UnsplashAdvertisement

नीम के पत्ते- नीम के सूखे पत्ते कपड़ों के बीच रख देने से न केवल उनमें ताजगी आती है, बल्कि यह फंगल और बैक्टीरियल गंध को भी खत्म करता है। इसके साथ कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े रखने से अच्छी खुशबू आती है।
Image: canva
कपूर और लौंग: कपड़ों के बीच या अलमारी के कोनों में कपूर और कुछ लौंग रखने से बदबू खत्म हो जाती है। कपूर कपड़ो से नमी को सोखता है और लौंग एक नेचुरल कीट-नाशक की तरह काम करती है।
Image: FreepikAdvertisement

बेकिंग सोडा- अगर चादर या कंबल में हल्की सीलन की गंध है, तो उन्हें कुछ घंटों के लिए बेकिंग सोडा छिड़क कर छोड़ दें। फिर झाड़ कर रख दें। आप कपड़ों को धोते समय सर्फ के साथ थोड़ा सा बेकिंग सोडा एड करें।
Image: Freepik
एसेंशियल ऑयल- एक स्प्रे बोतल में पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर या नींबू के एसेंशियल ऑयल को मिलाकर कपड़ों पर हल्का स्प्रे करें। इससे कपड़े महक उठेंगे और रिफ्रेश महसूस होंगे।
Image: Freepik
विनेगर- प्रेस करने से पहले पानी में थोड़ा सफेद सिरका मिलाकर हल्का स्प्रे करने से गंध दूर होती है और कपड़े मुलायम भी होते हैं। साथ ही कपड़े से नमी भी चली जाती है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 16:10 IST