
अपडेटेड 10 September 2025 at 21:38 IST
Chubby Pink Cheeks: गालों को नेचुरली टमाटर की तरह लाल बनाने के लिए बीटरूट के साथ मिलाकर लगाएं ये चीजें, खूबसूरत दिखेगा चेहरा
हर किसी की चाहत होती है कि चेहरा नेचुरली ग्लो करे और गाल टमाटर की तरह गुलाबी नजर आए । मेकअप से तो यह लुक तुरंत मिल जाता है, लेकिन जैसे ही मेकअप उतरता है, गाल फिर वैसे ही नजर आने लगते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके गाल हमेशा गुलाबी और हेल्दी दिखें, तो बीटरूट यानी चुकंदर से बना यह घरेलू नुस्खा जरूर आजमाएं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

क्यों फायदेमंद है बीटरूट?
इसमें नेचुरल पिगमेंट होता है, जो त्वचा को गुलाबी टोन देता है। बीटरूट खून बढ़ाने में मदद करता है, जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।
Image: freepik
इसमें मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी और फ्रेश बनाए रखते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

बीटरूट फेस पैक बनाने की विधि
जरूरी सामान
- 1 छोटा बीटरूट
- 1 चम्मच दही
- 1 चम्मच शहद

कैसे बनाएं?
सबसे पहले बीटरूट को अच्छी तरह कसकर उसका रस निकाल लें। इस रस में दही और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
Image: Shutterstock
Advertisement

अब इस पैक को अपने गालों और पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे 15–20 मिनट तक सूखने दें। गुनगुने पानी से चेहरा धोकर मुलायम तौलिए से पोंछ लें।
Image: Freepik
क्या हैं फायदे?
- दही से स्किन सॉफ्ट और मॉइश्चराइज होगी।
- शहद चेहरे को नेचुरल ग्लो देगा।
- बीटरूट आपके गालों को नेचुरली पिंक टच देगा।

हफ्ते में 2–3 बार यह पैक लगाने से चेहरा निखर जाएगा और गाल टमाटर जैसे लाल-गुलाबी दिखने लगेंगे।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 10 September 2025 at 21:38 IST