
अपडेटेड 16 June 2025 at 09:39 IST
Roti: आटा गूंथते वक्त मिलाएं ये एक चीज, मुलायम और फूली-फूली बनेंगी रोटियां
How to make soft roti on tawa? रोटी को ज्यादा देर तक मुलायम कैसे रखें? रोटियों को नरम कैसे रखे? फूली फूली रोटी कैसे बनाएं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि उनकी रोटियां फूलती क्यों नहीं है या रोटियां मुलायम क्यों नहीं बनती।
Image: Pexels
बता दें कि यदि रोटी का आटा गूंथते वक्त कुछ चीजों को मिलाया जाए तो इससे न केवल रोटी फूली हुई बनेंगी बल्कि मुलायम भी बनेंगी।
Image: XAdvertisement

ऐसे में इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आप जब भी रोटी का आटा गूंथे तो उस दौरान एक छोटा चम्मच घी मिला दें।
Image: Pexels
बता दें कि घी मिलाने से न केवल टेस्ट अच्छा आता है बल्कि रोटियां मुलायम भी बनेगी। घी बनाने के बाद आप आटे को अच्छी तरीके से मसलें, जिससे कि इसमें डल्ले ना बनें।
Image: PexelsAdvertisement

अब आप आगे बढ़ें और इसमें आटा गूंथते वक्त थोड़ा सा गुनगुना दूध मिलाएं। बता दें कि इससे स्वाद अच्छा आता है साथ ही रोटियां बहुत सॉफ्ट बनती हैं।
Image: Pexels
अब जब आप आटा गूंथ लें तो थोड़ा पहले उसमें नमक डालें और फिर उसे पानी से गूंथ लें। बता दें कि नमक डालने से न केवल रोटी का स्वाद अच्छा आता है बल्कि रोटी का आटा टाइट नहीं होता है।
Image: Pexels
आप आटे को बहुत ज्यादा ढीला न गूंथें और आप आटा गूंथने के बाद कम से कम 10 मिनट तक ढक कर रखें। उसके बाद अपनी रोटियां बनाएं। इससे आपकी रोटियां फूली और मुलायम बनेंगी।
Image: PexelsPublished By : Garima Garg
पब्लिश्ड 16 June 2025 at 09:39 IST