अपडेटेड 6 June 2025 at 16:10 IST
1/5: विशेषज्ञों के मुताबिक मेथी, प्याज का रस और नारियल तेल ये तीन घरेलू चीजें बालों के झड़ने को रोकने और उन्हें मजबूत बनाने में बेहद असरदार साबित हो सकती हैं। जानतें है इसे तैयार कैस करें / Image: Freepik
2/5: प्याज को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें या कद्दूकस कर लें। एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें कटे हुए प्याज डालें। धीमी आंच पर प्याज को हल्के भूरे रंग होने तक पकाएं। / Image: Freepik
3/5:
धीमी आंच पर प्याज को हल्के भूरे रंग होने तक पकाएं। अब इसमें मेथी दाना और कुछ करी पत्ते भी डालें। तेल को ठंडा होने दें और फिर किसी छन्नी से छान लें।
/ Image: Pexels4/5: तैयार प्याज का तेल एक एयरटाइट बोतल में स्टोर करें। बालों पर इसे अप्लाई करते समय थोड़ा नारियल तेल मिला दें। बहुत जल्द इसका रिजल्ट बालों पर दिखने लगेगा। / Image: Freepik
5/5: प्याज का तेल के साथ-साथ रस भी बालों के लिए नेचुरल टॉनिक का काम करता है। इसमें मौजूद सल्फर बालों की ग्रोथ को तेज करता है। इसे स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर माइल्ड शैंपू से धो लें। / Image: Freepik
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 6 June 2025 at 16:10 IST