
अपडेटेड 8 August 2025 at 16:06 IST
Homemade Besan: घर में मल्टीग्रेन आटा बना सकते हैं तो बेसन क्यों नहीं? जानें स्टेप-बाय-स्टेप आसान प्रोसेस
Homemade Besan: बाजार में मिलने वाला बेसन कई बार मिलावटी होता है, जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में अगर आप बिना मिलावट के बेसन का स्वाद चखना चाहते हैं, तो इसे घर पर ही बनाना सही ऑप्शन है। आइए आपको कुछ आसान स्टेप्स बताते हैं, जिसे फॉलो करके आप घर पर शुद्ध और ताजा बेसन तैयार कर सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सूखे चनों को साफ करें
घर में बेसन बनाने के लिए सबसे पहले मोटे, अच्छे क्वालिटी वाले सूखे काले वाले चनों को अच्छे से साफ कर लें।
Image: Freepik
चनों को अच्छे से धो लें
चनों को साफ पानी से धोकर 4-5 घंटे के लिए धूप में सुखा लें ताकि उसमें बिल्कुल भी नमी न रहे। इस स्टेप को फॉलो करने से पीसते वक्त बेसन अच्छा बनता है।
Image: FreepikAdvertisement

भूनें या सीधे पीसें
आप चाहें तो चनों को हल्का सा भून भी सकते हैं ताकि बेसन में खुशबू और स्वाद का फ्लेवर शानदार आ जाए। लेकिन भूनना जरूरी नहीं, सूखे चने को सीधा भी पीसा जा सकता है।
Image: Freepik
मिक्सी घर की दरेती पीस लें
अब पूरी तरह सूखे हुए चनों को ग्राइंडर या पथ्थर की दरेती में डालें और बारीक से पीस लें। जरूरत पड़े तो इसे दो हिस्सों में पीसें ताकि मिक्सी पर लोड न आए।
Image: FreepikAdvertisement

छानकर करें स्टोर
पीसे हुए बेसन को बारीक छलनी से छान लें। जो मोटा हिस्सा बचे, उसे दोबारा पीस सकते हैं। अब तैयार है आपका घर का बना शुद्ध और बिना मिलावट वाला बेसन।
Image: Freepik
एयरटाइट डिब्बे में करें स्टोर
घर का बना बेसन फ्रेश रहता है लेकिन नमी से जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए इसे एयरटाइट कंटेनर में रखकर ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें।
Image: trunaturalsPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 16:06 IST